30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ का तंबाकू चबाते हैं भागलपुर के लोग

– शहर में 200 से अधिक थोक कारोबारी व दो हजार से अधिक खुदरा दुकानदार-तंबाकू के साथ करते हैं पान व अन्य जेनरल चीजों की बिक्रीसंवाददाता, भागलपुरजब से सरकार ने तंबाकू उत्पाद( खैनी, सिगरेट व बीड़ी) की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है, तब से ही शहर के तंबाकू कारोबारियों की चिंता […]

– शहर में 200 से अधिक थोक कारोबारी व दो हजार से अधिक खुदरा दुकानदार-तंबाकू के साथ करते हैं पान व अन्य जेनरल चीजों की बिक्रीसंवाददाता, भागलपुरजब से सरकार ने तंबाकू उत्पाद( खैनी, सिगरेट व बीड़ी) की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है, तब से ही शहर के तंबाकू कारोबारियों की चिंता बढ़ गयी है. जिले में तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की संख्या लाखों में है. ऐसे में रोक लगाने से इस कारोबार पर खतरा मंडराने लगा है. केवल शहर में तंबाकू के 200 से अधिक थोक कारोबारी हैं, जबकि खुदरा कारोबारियों की संख्या 2000 से अधिक है, जो शहर के विभिन्न चौक -चौराहों पर गुमटी लगा कर कारोबार कर रहे हैं. शहर में तंबाकू व तंबाकू से संबंधित चीजों का रोजाना एक करोड़ तक का कारोबार होता है. तंबाकू कारोबारी पप्पू मोदी ने बताया भागलपुर से केवल जिले ही नहीं बल्कि बांका जिले के विभिन्न हिस्सों, दुमका व देवघर तक तंबाकू का कारोबार फैला हुआ है. शिव कुमार खेतान ने बताया 200 से अधिक थोक दुकान केवल शहर में है, जबकि जिले के विभिन्न हिस्सों में हजारों दुकानें हैं. इससे रोजाना लाखों का कारोबार होता है. तंबाकू के जिन उत्पादों पर रोक लगायी गयी है, उसमें पान मसाला, स्वीट सुपारी, सुगंधित खैनी व जरदा शामिल हैं. पान मसाला का कारोबार 40 लाख से अधिक का, जरदा का 20 लाख से अधिक का एवं स्वीट सुपारी व सुगंधित खैनी का कारोबार 40 लाख से अधिक का होता है. तंबाकू कारोबारियों का कहना है व ेलोग तीन वर्ष पूर्व ही गुटखा बेचना छोड़ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें