भागलपुर. अगुवानी घाट पुल निर्माण के मामले में मंगलवार को मुख्यालय में फाइनेंसियल बिड खोला गया. इसमें हरियाणा की एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन कंपनी का बिड रेट सबसे कम है.
अंतिम निर्णय जल्द ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में लिया जायेगा. अगर कागजात में किसी प्रकार का कोई भी कमी नहीं पायी गयी, तो एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन कंपनी अगुवानी घाट पुल बनायेगी. देश-विदेश की नौ कंपनियों में से छह कंस्ट्रक्शन कंपनी इक्सकॉन-सिबमॉस्ट (रूस), गैमन इंडिया लिमिटेड (मुंबई), हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (मुंबई), सीएआरएफजी-सोमा, एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (हरियाणा), लार्सेन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन (चेन्नई) ने ही फाइनेंशियल बिड में हिस्सा लिया.
सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो अगले एक सप्ताह के अंदर अगुवानी घाट पुल का निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. फाइनेंसियल बिड में रूस की इक्सकॉन-सिबमॉस्ट कंपनी ने भी हिस्सा लिया. चीन की जियोंगजांग कंपनी कागजी प्रक्रिया में छंट गयी.