12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराटनगर में विस्फोटक के साथ पांच गिरफ्तार

26 व 27 को भारत के प्रधानमंत्री का है नेपाल दौरा दौरे को लेकर सीमा पर सतर्कता बढ़ी 11 ठङ्म५ीेुी१ अ१ं१्रं 3- पकड़े गये अपराधी प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल के काठमांडू में 26 व 27 नवंबर को सार्क सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी […]

26 व 27 को भारत के प्रधानमंत्री का है नेपाल दौरा दौरे को लेकर सीमा पर सतर्कता बढ़ी 11 ठङ्म५ीेुी१ अ१ं१्रं 3- पकड़े गये अपराधी प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल के काठमांडू में 26 व 27 नवंबर को सार्क सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. आने-जाने वालों की गहन जांच की जा रही है. सम्मेलन को ले नेपाली पुलिस की गश्ती सीमा क्षेत्र में तेज कर दी गयी है. इस दौरान पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय विराटनगर, अनुसंधान समूह, जिला प्रहरी कार्यालय विराटनगर, मोरंग व इलाका प्रहरी कार्यालय इटहरी की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ हत्या व आपराधिक गतिविधियों में संलग्न आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से पुलिस ने 160 मीटर डेटोनेटर से जोड़ कर विस्फोट करने वाला तार, प्रेशर कुकर का टुकड़ा, राष्ट्रीय परिषद का दस्तावेज, नंबर 36 का डेटोनेटर 23 पीस, आधा किलो बारूद, 31 पीस विस्फोटक पदार्थ, पांच मोबाइल व दर्जनों सिम बरामद किया गया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में बरबन निवासी भान बहादुर कार्की, आशिष लिम्बु, मनोज विश्वकर्मा, विश्वविक, सुमन लिम्बू, कुमार लिम्बू, व चंद्र लिम्बू शामिल है. पुलिस इसे बहुत बड़ी कामयाबी मान रही है. मोरंग पुलिस अधीक्षक ठुलो राई ने बताया कि भान बहादुर कार्की को इस गिरोह का सरगना चिह्नित किया गया है, जो युवकों को संगठित कर अपराध व जगह-जगह विस्फोट करा कर दहशत फैलाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें