18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकाश को पड़ा पथ्य, खायी खिचड़ी

तसवीर मनोज – ऑपरेशन के बाद परिजनों ने ली राहत की सांस, दस दिन में भरेगा घाव- चिकित्सक ने कहा हमारी प्राथमिकता में शामिल मरीज को स्वस्थ करना वरीय संवाददाता, भागलपुर गोराडीह प्रखंड के घीया सालपुर निवासी 10 वर्षीय आकाश को मंगलवार को पथ्य पड़ा. उसने दोपहर में थोड़ी सी खिचड़ी ली है. दोपहर दो […]

तसवीर मनोज – ऑपरेशन के बाद परिजनों ने ली राहत की सांस, दस दिन में भरेगा घाव- चिकित्सक ने कहा हमारी प्राथमिकता में शामिल मरीज को स्वस्थ करना वरीय संवाददाता, भागलपुर गोराडीह प्रखंड के घीया सालपुर निवासी 10 वर्षीय आकाश को मंगलवार को पथ्य पड़ा. उसने दोपहर में थोड़ी सी खिचड़ी ली है. दोपहर दो बजे उसे स्लाइन चढ़ रहा था और वह सो रहा था. पास ही बैठी उसकी मां बुलो देवी ने बताया कि सोमवार रात दो बजे के बाद आकाश जोर-जोर से रोने लगा था. उसे बहुत तेज दर्द हो रहा थी. कंपाउंडर ने आकर दर्द का इंजेक्शन लगाया, तब उसे नींद आयी. उन्होंने बताया कि डॉक्टर बच्चे को देखने आये थे. उन्होंने कहा है कि पहले इलाज करने दो. उसके बाद जहां तक हो सकेगा मदद दी जायेगी. आकाश के भाई विकास ने बताया कि हमलोग चाहते हैं कि पहले हमारा छोटा भाई स्वस्थ हो जाये. उसकी किस्मत में जो लिखा था वह तो हो गया. वह जीवन भर के लिए अपाहिज हो गया. लेकिन हमलोग चाहते हैं कि वह स्वस्थ हो और पहले की तरह ही दौड़े, खेले और पढ़ाई करे. आकाश का इलाज कर रहे डॉ मनोज चौधरी ने बताया कि आकाश को सुबह शाम 28 सौ रुपये का इंजेक्शन दिया जा रहा है. पांच दिन तक इंजेक्शन लगातार दिया जायेगा. घाव जैसे-जैसे भरेगा, वह उतनी ही जल्दी स्वस्थ होगा. उसे दस दिन तक अस्पताल में रखा जायेगा. जब उसका घाव पूरी तरह सूख जायेगा तभी उसे अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी. बता दें कि आकाश के हाथ की हड्डी टूटने के बाद 15 अक्तूबर को भीखनपुर स्थित डॉ मनोज चौधरी के यहां प्लास्टर कराया गया था. जिसके बाद उसके हाथ में सूजन आने के बाद संक्रमण हो गया और उसका हाथ काटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें