– आदेश की प्रति लेकर पहुंचे नाथनगर के विधायक प्रतिनिधि, कहलगांवएनएच 80 स्थित भैना पुल से मंगलवार की शाम से छर्री लदे ट्रैक्टरों का परिचालन शुरू हो गया. इसके लिए नाथनगर के विधायक अजय मंडल भागलपुर स्थित एनएच कार्यालय से परिचालन संबंधी आदेश की प्रति लेकर पुल पर शाम करीब पांच बजे पहुंचे. पुल पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को उन्होंने आदेश की प्रति दिखायी. इससे पहले नौ नवंबर को एनएच के मुख्य अभियंता केदार बैठा ने विभाग के कार्यपालक अभियंता लालमोहन प्रजापति से परिचालन को लेकर बात की. मुख्य अभियंता ने छर्री लदे वाहनों के परिचालन पर लगी रोक हटाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था. एनएच द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद दिन भर पुल पर उहापोह की स्थिति रही. अन्य सभी बड़ी गाडि़यों के परिचालन के लिये विभागीय आदेश होने पर जिलाधिकारी को सूचित किया जायेगा. छर्री लदे ट्रैक्टरों के परिचालन पर रोक हटने से छर्री व्यवसायी में काफी खुशी थी. इससे पहले भैना पुल पर से छर्री लदे ट्रैक्टरों के परिचालन पर रोक हटने की खबर से व्यापारी पुल पर जुट गये और ट्रक्टर परिचालन की मांग करने लगे. कई बार हंगामा भी हुआ. लेकिन, स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी यह कहते रहे कि रोक हटाने से संबंधित उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है. बाद में विधायक पत्र लेकर पहुंचे और परिचालन शुरू हुआ. विधायक द्वारा लाया गया पत्र पुल पर चिपका दिया गया.
छर्री लदे ट्रैक्टरों का परिचालन शुरू
– आदेश की प्रति लेकर पहुंचे नाथनगर के विधायक प्रतिनिधि, कहलगांवएनएच 80 स्थित भैना पुल से मंगलवार की शाम से छर्री लदे ट्रैक्टरों का परिचालन शुरू हो गया. इसके लिए नाथनगर के विधायक अजय मंडल भागलपुर स्थित एनएच कार्यालय से परिचालन संबंधी आदेश की प्रति लेकर पुल पर शाम करीब पांच बजे पहुंचे. पुल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement