भागलपुर: डीएम प्रेम सिंह मीणा ने विद्युत मीटर लगाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि को इस माह के अंत तक शत-प्रतिशत मीटर लगाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि ऐसा नहीं होने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. अभी भी जिला में निर्धारित लक्ष्य के आधार पर करीब 19 हजार मीटर लगाना शेष है.
डीएम बुधवार को विद्युत संबंधी समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे. डीएम श्री मीणा ने मीटर लगानेवाली एजेंसी के प्रतिनिधि को आवश्यकता पड़ने पर संध्या व रात्रि में भी मीटर लगाने का काम करने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्हें आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में बताया गया कि शहर में लगभग 52 हजार उपभोक्ताओं द्वारा ही विधिवत बिजली का कनेक्शन लिया गया है, जबकि परिवारों की संख्या इससे करीब दोगुनी है.
डीएम ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत (ग्रामीण व शहरी) को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वेक्षण किये गये परिवारों की सूची प्राप्त कर परिवार वार बिजली के कनेक्शन की जांच करने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने शहर के पावरलूम के लोड का सर्वेक्षण कर आवश्यकतानुसार लोड संवर्धन करने की कार्रवाई का भी निर्देश दिया. उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित छात्रवास एवं अन्य आवासीय व गैर आवासीय भवनों के बिजली कनेक्शन की जांच कर अवैध पाये जाने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई करने को कहा. डीएम श्री मीणा ने अनुमंडल स्तर से एक सुपरवाइजर को विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए संबद्ध करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि मीटर रीडिंग या निरीक्षण के क्रम में बाधा पहुंचाने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी. इसमें कोताही नहीं बरतने की बात कही गयी. बैठक में डीडीसी राजीव प्रसाद सिंह रंजन, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा, एसडीओ सदर सुनील कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर राशिद हुसैन, कार्यपालक अभियंता विद्युत (शहरी व ग्रामीण), सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मीटर लगाने व रीडिंग एजेंसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.