12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिहार में नहीं होगा स्क्रू पाइल ब्रिज : मंत्री

फोटो नं. 39 कैप्सन – श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलालचंद गोस्वामीसभी स्क्रू पाइल ब्रिज आरसीसी पुल में होगा परिवर्तितकटिहार के कई पुलों को मिली मंजूरीप्रतिनिधि, बारसोईअब बिहार में कहीं भी स्क्रू पाइल ब्रिज नहीं होगा. इन सभी पुलों को आरसीसी पुल में परिवर्तित कर दिया जायेगा. इसके लिए सरकार प्रयासरत है. उक्त बातें बिहार सरकार […]

फोटो नं. 39 कैप्सन – श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलालचंद गोस्वामीसभी स्क्रू पाइल ब्रिज आरसीसी पुल में होगा परिवर्तितकटिहार के कई पुलों को मिली मंजूरीप्रतिनिधि, बारसोईअब बिहार में कहीं भी स्क्रू पाइल ब्रिज नहीं होगा. इन सभी पुलों को आरसीसी पुल में परिवर्तित कर दिया जायेगा. इसके लिए सरकार प्रयासरत है. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह बलरामपुर विधायक डॉ दुलालचंद गोस्वामी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आइबी बारसोई में कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कटिहार-छींटाबाड़ी, सोनैली-बारसोई-बलरामपुर एसएच-98 पथ तथा सोनैली-पूर्णिया पथ के पुलों की मंजूरी मिल गयी है. जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर आरसीसी पुल की चौड़ाई दोगुनी होगी. इसमें कटिहार-सोनैली-बारसोई-बलरामपुर जाने में समय की बचत होगी तथा विधि-व्यवस्था भी कायम रहेगी. पचगाछी के पास होगा सड़क का जीर्णोद्धारउन्होंने कहा कि इन मार्गों में पड़नेवाले आरयू की सड़क पचगाछी के पास जर्जर है. पथ निर्माण विभाग द्वारा 4.6 किलोमीटर सड़क को लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसकी चौड़ाई 3.75 मीटर होगी तथा इसके बीच लगभग सात फीट के दो कलवर्ट भी बनेंगे. कटिहार से 11 किलोमीटर पर 4 करोड़ 98 लाख, 14 किलोमीटर पर 4 करोड़ 98 लाख, 19 किलोमीटर पर 6 करोड़ 98 लाख, मानमन लहगरिया पुल में रेलिंग कार्य, सोनैली-पूर्णिया मार्ग में चांदपुर के आगे पांच करोड़ की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण होना है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास में है कि बिहार के सभी स्क्रू पाइल ब्रिज को आरसीसी कर दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें