तसवीर : मनोज- पुत्र के खिलाफ मां ने इशाकचक थाने में दर्ज करायी प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के आनंदपुरी, पासीखाना के पास एक कलियुगी पुत्र ने अपनी बूढ़ी मां का गला दबा कर दो भर सोने का चेन छीन लिया और उसे 33 हजार रुपये में बेच डाला. मामले में पीडि़त मां मीना सनी कापरी ने इशाकचक थाने में अपने छोटे पुत्र एकाग्र उर्फ संटी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 14 हजार 500 रुपये बरामद हुआ, जो चेन बेच कर उसे मिले थे. 33 हजार में आधी से अधिक रकम उसने खर्च कर दी थी. पुलिस ने रुपये जब्त कर लिया. प्राथमिकी में मां ने जिक्र किया है कि एकाग्र हमेशा मारपीट और जान मारने की धमकी देता था. उसकी संगति गलत लड़कों के साथ हो गयी थी. नौ नवंबर को अचानक एकाग्र घर पर आया और दरवाजा तोड़ भीतर घुस गया. मेरा गला दबा कर गले से दो भर सोने का चेन छीन लिया और फरार हो गया. जाते-जाते उसने मुझे और मेरे पति को जान मारने की धमकी दी. लालूचक के सोनार के पास बेचा चेनपुलिस की पूछताछ में आरोपी पुत्र एकाग्र ने बताया कि उसने लालूचक के एक सोनार के यहां 33 हजार रुपये में मां की चेन बेची है. पुलिस उस सोनार की तलाश कर रही है, ताकि उससे भी पूछताछ की जा सके.
BREAKING NEWS
मां का गला दबा चेन छीना, पुत्र गिरफ्तार
तसवीर : मनोज- पुत्र के खिलाफ मां ने इशाकचक थाने में दर्ज करायी प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के आनंदपुरी, पासीखाना के पास एक कलियुगी पुत्र ने अपनी बूढ़ी मां का गला दबा कर दो भर सोने का चेन छीन लिया और उसे 33 हजार रुपये में बेच डाला. मामले में पीडि़त मां मीना सनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement