Advertisement
निजी क्लिनिक बंद कर शांति मार्च निकालेंगे डॉक्टर
भागलपुर : महिला मरीज के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित डॉ मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी आदेश के विरोध में शनिवार को आइएमए ने सभी निजी क्लिनिकों को बंद रखने का आह्वान किया है. दंत रोग विशेषज्ञ, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, फिजियोथेरेपिस्ट व एनजीओ के प्रतिनिधि भी बंद को समर्थन देंगे. आइएमए अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने […]
भागलपुर : महिला मरीज के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित डॉ मृत्युंजय कुमार की गिरफ्तारी आदेश के विरोध में शनिवार को आइएमए ने सभी निजी क्लिनिकों को बंद रखने का आह्वान किया है. दंत रोग विशेषज्ञ, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, फिजियोथेरेपिस्ट व एनजीओ के प्रतिनिधि भी बंद को समर्थन देंगे. आइएमए अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आइएमए प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया कि सभी शनिवार को अपने निजी क्लिनिकों को बंद रखेंगे.
उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में समर्थन देने के लिए सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों से भी ओपीडी सेवा एक दिन के लिए बंद रखने का आग्रह किया गया है. इसके अलावा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव से भी इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की गयी है. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने इमरजेंसी व आइसीयू सेवा को किसी भी सूरत में बंद नहीं कर रहे हैं. लेकिन जिस तरह से प्रशासन द्वारा चिकित्सकमामले में राजनीतिक प्रेशर की वजह से जल्दबाजी में निर्णय लिया जा रहा है, वह ठीक नहीं है. पुलिस-प्रशासन चिकित्सक की गिरफ्तारी का आदेश वापस ले. मामला कोर्ट में चला गया है तो उसी आधार पर आगे की कार्रवाई हो.
न्यायालय का सम्मान करते हैं, पर किसी भी तरह के राजनीतिक दबाव में पुलिस नहीं आये. इस संबंध में हमलोग डीएम को एक ज्ञापन भी सौपेंगे. इधर डॉक्टर प्रोटेक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ संदीप लाल ने जेएलएनएमसीएच में एक गुप्त बैठक कर आगे की रणनीति बनायी. उन्होंने बताया 12 बजे दिन में जेएलएनएमसीएच से जुलूस निकाली जायेगी. जुलूस कचहरी चौक, घंटाघर होते हुए आइएमए हॉल तक जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement