पीरपैंती: पीरपैंती थाना क्षेत्र के सिमानपुर गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक ओझा ने दुष्कर्म किया. इससे बच्ची की हालत गंभीर हो गयी. घटना बीते 29 अक्तूबर की है. घटना के बाद से बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी.
ग्रामीणों की मदद से बच्ची की मां मंगलवार की दोपहर भाड़े की गाड़ी से बेटी को लेकर पीरपैंती थाना पहुंची और गांव के ही योगेंद्र राम के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी. पीरपैंती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने ईशीपुर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी व पुलिस बल के साथ तीन घंटे के अंदर आरोपी को ईशीपुर स्थित उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया.
इधर घटना की जानकारी मिलने पर कहलगांव के एएसपी नीरज कुमार सिंह भी पीरपैंती थाना पहुंचे. उन्होंने पीड़ित बच्ची व उसकी मां से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बच्ची की दयनीय स्थिति देखते हुए महिला आरक्षी के साथ इलाज के लिए भागलपुर भेजा. पीड़िता की मां की ओर से थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार 29 अक्तूबर को वह छठ का पहला अर्घ देकर घर लौटी, तो उसकी पुत्री की तबीयत खराब थी. उसने गांव के ही झाड़-फूंक करने वाले योगेंद्र राम को बुलाया. वह झाड़-फूंक के बहाने बच्ची को झाड़ियों के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद योगेंद्र ने बच्ची से कहा कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को जानकारी दी, तो उसकी मौत हो जायेगी. अगली सुबह जब बच्ची की मां अर्घ देकर घर लौटी, तो उसकी पुत्री चलने-फिरने में लाचार थी. मां के पूछे जाने पर बच्ची ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. बच्ची की मां जब योगेंद्र राम के पास पूछने गयी, तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी.
24 घंटे में समर्पित होगा आरोप पत्र
एएसपी नीरज सिंह ने पीरपैंती थाना में कहा कि बच्ची की हालत घटना की सत्यता की गवाही दे रही है. बच्ची को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. उसका मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा और न्यायालय में बयान दिलाया जायेगा. इस मामले में 24 घंटे के अंदर आरोप पत्र समर्पित कर दिया जायेगा.