भागलपुर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने रविवार को कहा कि अगर डॉ मृत्युंजय चौधरी दोषी हैं, तो पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. वह दीपनगर स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्टैंड साफ है. वह चाहती है कि इस मामले में पूरी तरह से न्याय हो. जिसकी गलती हो उसे जरूर सजा मिले. प्रशासन पूरी जिम्मेवारी से मामले की जांच करे और दोषी पर कार्रवाई हो.
उन्होंने बताया कि जब डॉ चौधरी के नर्सिग होम में मरीज के परिजन हंगामा कर रहे थे, उस वक्त शहर की शांति व्यवस्था बनी रहे, इसलिए कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा नर्सिग होम गये थे.
उन्हें स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय वार्ड पार्षद ने भी फोन कर बुलाया था. इस तरह के माहौल में दूसरे विधायक परहेज करते हैं, पर श्री शर्मा वहां गये और मामले को शांत कराया. लेकिन जब विधायक पर किसी दूसरे दल द्वारा आक्षेप लगाया जाता है, तो परेशानी होती है. विधायक शहर के जनप्रतिनिधि हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह ने भी बयान जारी कर कहा है कि जो भी दोषी हैं उन्हें सजा मिले पर उनके बयान का भी गलत अर्थ निकाला गया. भाजपा ओछी राजनीति कर रही है. उसकी निंदा हमलोग करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस वाहन से डॉ चौधरी को ले जाया गया उस पर सवार कांग्रेस कार्यकर्ता पंकज सिंह पार्टी के नाते नहीं गये थे.
वे पार्टी के पदाधिकारी नहीं हैं. वहीं एआइसीसी सदस्य मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि पंकज सिंह किस नाते चिकित्सक के वाहन पर थे, यह वही बता सकते हैं. अभय आनंद ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मैं भी तपस्वी अस्पताल गया था, पर हमारी मंशा साफ है. भाजपा यहां के सत्ता से बेदखल हो गयी है तो एक मुद्दे को लेकर बैठ गयी है. उसे बैठे-बिठाये एक मुद्दा मिल गया है. इस मौके पर गुंजन कुमार, रवींद्र तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.