भागलपुर: जीरो माइल थाना क्षेत्र के श्मशान घाट में एक युवती गंगा नदी में कूद गयी. घाट में बैठे छुतहरू व राजू ने नदी में कूद लड़की को बचा लिया. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस ने युवती को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया है, जहां वह खतरे से बाहर है.
होश में आने पर युवती ने अपना नाम फूल कुमारी, पिता उमेश सिंह, पता रामनगर, जगदीशपुर बताया. युवती ने तीन मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिये, लेकिन एक मोबाइल पर ही बात हुई. बाकी दो मोबाइल ऑफ मिला. युवती के पास आठ अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड व एक चिप मिला है. युवती ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ तिलकामांझी में रहती है. बहन से झगड़ा होने के कारण उसने नदी में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया.
बाद में अस्पताल पहुंचे युवती के पिता ने बताया कि उनका नाम सुबोध यादव है. वह प्रसूतिपुर, जगदीशपुर के रहने वाले हैं. फूल कुमारी उनकी बेटी है. सुबह में फूल को उसकी मां ने डांटा तो घर से भाग कर भागलपुर आ गयी और गंगा नदी में कूद गयी. फूल कुमारी गांव के स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती है. सुबह में मां शीला देवी ने फूल से कहा कि उसकी छोटी बहन घर का काम काज करती है, लेकिन वह नहीं करती है. इस पर उसे डांट लगी तो युवती घर से निकल गयी. बाद में फिर युवती अपने बयान से पलट गयी. उसने कहा कि नहाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गयी.
फोन से बात करते-करते कूदी
प्रत्यक्षदर्शी रंगकर्मी संजीव कुमार दीपू ने बताया कि युवती फोन से बात करते-करते बिजली शवदाह गृह के रेलिंग पर चढ़ गयी. फोन से बात करते-करते वह नदी में कूद गयी. उसका फोन भी नदी में ही डूब गया.