दरअसल वर्ष 2011 में बूढ़ानाथ चौक निवासी मनोरंजन कुमार की पत्नी प्रेम प्रसंग में अपनी बेटी के साथ प्रेमी संग भाग गयी थी. इसके बाद से मनोरंजन कुमार की मानसिक हालत बिगड़ गयी. मंगलवार को बरमसिया काली स्थान के निकट स्थानीय निवासी मणि विवेक की पुत्री मुस्कान अपनी सहेली छोटी के साथ खेल रही थी. इसी दौरान मनोरंजन कुमार मुस्कान को अपनी बेटी समझ उसे लेकर भाग रहा था.
बच्ची को ले जाते देख उसकी सहेली ने शोर मचाते हुए उस व्यक्ति का पीछा किया. लाजपत पार्क के समीप ढेबर गेट के समीप कुछ लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया. करीब आधा घंटा तक मनोरंजन कुमार मुस्कान को अपनी बेटी बताता रहा. जबकि मुस्कान लगातार इस बात को खारिज करती रही.
मामला बिगड़ता देख सिटी डीएसपी को इसकी खबर दी गयी. तुरंत सिटी डीएसपी ने मौके पर पहुंचे और दोनों बच्ची और उस व्यक्ति को गाड़ी पर बैठा कर आदमपुर थाना के हवाले किया. जैसे ही मुस्कान के पिता मणि विवेक, मां विजेता देवी सहित परिवार के सभी लोग थाना पहुंचे. बेटी को सही सलामत पाया. परिवार वालों ने मनोरंजन कुमार की इस हरकत के लिए पुलिस से कार्रवाई करने की बात कही है.