भागलपुर: बूढ़ानाथ चौक से कथित तांत्रिक नेपाली ओझा को रविवार की शाम कुछ लोगों ने जबरन पकड़ा. उसे जबरदस्ती दीपनगर स्थित पासी टोला ले गये. उस पर एक नवविवाहिता पर आये भूत को उतारने का दबाव बनाया गया. लाचार कथित तांत्रिक ने धूप-धूमना के बीच महिला के सिर का बाल पकड़ कर प्रताड़ित करना शुरू किया.
घटना की सूचना जब स्थानीय पार्षद संजय कुमार सिन्हा को मिली तो उन्होंने महिला के परिजनों को समझाया और महिला को चिकित्सक से दिखाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि महिला किसी और कारण से बीमार है. उनकी जब एक न चली तो उन्होंने आदमपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर आदमपुर पुलिस भी पहुंची लेकिन पुलिस को उलटे पांव लौटना पड़ा.
ओझा पर लगाया गया आरोप
परिजन व स्थानीय लोगों ने बताया कि ओझा ने महिला पर भूत फेंक दिया है. परिणामत: महिला बीमार हो गयी है. अब ओझा ही उसका भूत उतार सकता है. स्थानीय एक महिला ने बताया कि पांच दिन पूर्व नेपाली ओझा अपने छत पर खड़ा था. सामने के छत से उक्त नवविवाहिता नीचे उतर रही थी. इस दौरान ओझा ने उक्त महिला पर भूत फेंक दिया है.