Advertisement
संयुक्त नेतृत्व में होगा 2015 का विस चुनाव : अश्विनी चौबे
भागलपुर : बिहार में अब एकला चलो की राजनीति नहीं चलेगी. 2015 में होनेवाला विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व संयुक्त नेतृत्व में लड़ा जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने बताया कि पूरे प्रांत में संगठन में टीम भाव का अभाव […]
भागलपुर : बिहार में अब एकला चलो की राजनीति नहीं चलेगी. 2015 में होनेवाला विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व संयुक्त नेतृत्व में लड़ा जायेगा. उक्त बातें शुक्रवार को बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने बताया कि पूरे प्रांत में संगठन में टीम भाव का अभाव है. टिकट बंटवारे में कोर कमेटी निर्णय ले और एक रणनीति बनाये, ताकि अच्छे उम्मीदवारों को मौका मिल सके.
बिहार के प्रभारी की कमान युवा नेता भूपेंद्र यादव को दी गयी है. उम्मीद है कि इसका लाभ पार्टी को मिलेगा. श्री चौबे ने कहा कि हमारी केंद्र के नेताओं से बात हुई है. बिहार में नयी कोर कमेटी गठित करने पर विचार चल रहा है. 26 अक्तूबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को चाय पर बुलाया है. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से इन मुद्दों पर बात की जायेगी. अब राज्यों में भी केंद्र की तर्ज पर सरकार बनेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement