भागलपुर: विश्वविद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली-2014 का विरोध करते हुए शुक्रवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी भागलपु विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन बंद करा दिया. विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व प्रतिकुलपति को प्रशासनिक भवन से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया.
बाहर निकलने के बाद प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने पीजी वनस्पति विज्ञान विभाग पहुंच कर क्लास लिया. दूसरी तरफ दिन भर विश्वविद्यालय का कामकाज ठप रहा. कार्यकर्ताओं ने नियमावली में संशोधन की मांग की.
बंदी का नेतृत्व छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया. बंद करने के बाद सभी प्रशासनिक भवन के गेट के बाहर धरना पर बैठ गये. विवि अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा तैयार की गयी विश्वविद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली-2014 में काफी खामियां हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालय से किसी भी छात्र ने यूजीसी रेगुलेशन 2009 के आधार पर पीएचडी नहीं किया है. बावजूद इसके इस रेगुलेशन के आधार पर पीएचडी की अनिवार्यता नियमावली में शामिल किया गया है.
शोध पत्र, आलेख, सेमिनार, सिंपोजियम, कार्यशाला, पुस्तक लेखन, शिक्षण अनुभव पर अंक का प्रावधान नहीं किया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि नियमावली में संशोधन नहीं किया गया, तो छात्र राजद उग्र आंदोलन करेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, धनंजय यादव, रामानंद सागर, श्याम यादव, संतोष यादव, सुधीर कुमार, चंदन कुमार यादव, सौरभ कुमार, विकास कुमार, पंकज कुमार, शुभम यादव, राकेश कुमार मंडल, पंकज यादव, अंशदेव निराला, शेखर कुमार, अनुज यादव, वशिष्ठ यादव, सरोज कुमार, मनीष यादव, लालू यादव, मुन्ना पासवान, पंकज कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, संदीप यादव, आलोक कुमार, नीतीश कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.