भागलपुर: एसएसपी के जनता दरबार में हुजुरनगर पीरपैंती की मंझली देवी मुर्मू डायन प्रताड़ना की शिकायत लेकर पहुंची थी. महिला का कहना था कि आठ जून को मेरे बगलगीर रामकुमार टुडु, मुंशी टुडु, मनेजर टुडु, बिटका टुडु, मरॉग टुडु, राम लाल टुडु, संजय टुडु ने मुङो डायन कह निर्वस्त्र कर मारपीट की. मारपीट के बाद आरोपियों ने चांदी की सिकरी भी ले लिये. खवासपुर एकचारी की रमनी देवी ने घर में आग लगाने की शिकायत लेकर आयी थी.
कहलगांव नदिया टोला की अनामिका देवी ससुराल में मारपीट करने व केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास करने की शिकायत लेकर पहुंची थी. उसने बताया कि पति राजेश कुमार, सास इंद्रा देवी, ननद मंजू, देवर राजा एक लाख रुपये की मांग करते हैं.
उसे छह साल और पांच साल के दो लड़का है. मसोमात अकबरी जमीन हड़पने, एकचारी खवासपुर की गुड़िया कुमारी केस उठाने के लिए धमकी देने की शिकायत लेकर आयी थी, पीरपैंती के तौफिक खां जान मारने की धमकी देने शिकायत करने पहुंचे थे. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कौआकोली की सकुन देवी अपने लड़के के अपहरण करने की शिकायत लेकर आयी थी. पीरपैंती के इस्माइल हक जमीन हड़पने की शिकायत लेकर आये थे. रूही नाज चचिया ससुर द्वारा पिटाई करने की शिकायत लेकर पहुंची थी.
पीरपैंती तड़वा के चक्रवती चौरसिया पत्नी के साथ र्दुव्यवहार करने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. एसएसपी के कार्यालय से बाहर रहने के कारण जनता दरबार में फरियादियों की शिकायत डीएसपी विधि व्यवस्था मो फरोगउद्दीन ने सुनी. उन्होंने सभी प्राप्त आवेदनों को कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया.
जनता दरबार में नाथनगर प्रखंड कार्यालय कर्मी पूनम देवी अपनी बड़ी बेटी द्वारा 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर प्रखंड कार्यालय की चाबी ले लेने की शिकायत लेकर पहुंची थी. पूनम ने बताया कि उसकी शादी बैजानी के वरुण तिवारी के साथ हुई थी. 1992 में पति ने तलाक ले लिया. मेरी बड़ी बेटी मेरे पास रहती है.
तलाक के बाद मेरी शादी मेरी मां ने मेरे जीजा से कर दिया, लेकिन दूसरे पति का भी स्वर्गवास हो गया. उससे एक लड़का पांच साल का है. एक बच्ची और है जो खोयी हुई थी, उसको भी हमने अपने पास ही रख लिया है. आज मेरे झौवाकोठी घर पर मेरे पहले पति आये और बड़ी बेटी को सिखा पढ़ा कर मुझसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के कह दिया . बेटी ने मेरे कार्यालय की चाबी ले ली है और कहती है पहले 10 लाख रुपये दो नहीं तो चाबी नहीं देंगे. सीओ साहब अभी प्रखंड के प्रभार में है, उनको बताया तो उन्होंने कहा चाबी बेटी नहीं देती है तो हम क्या कर सकते हैं. चाबी तो कार्यालय का लाना ही पड़ेगा.