Advertisement
न राहुल मिला, न ही गाजी बाबा के हत्यारे
भागलपुर: भागलपुर पुलिस कई महत्वपूर्ण कांडों का खुलासा नहीं कर पायी है. हाल के दो माह के भीतर हुई हत्या, अपहरण जैसे मामलों में पुलिस के हाथ खाली है. अपहृत प्रॉपर्टी डीलर को एक माह बाद भी पुलिस नहीं खोज पायी है. गाजी बाबा के हत्यारे नहीं पकड़ में आये. चंदन चौधरी की हत्या के […]
भागलपुर: भागलपुर पुलिस कई महत्वपूर्ण कांडों का खुलासा नहीं कर पायी है. हाल के दो माह के भीतर हुई हत्या, अपहरण जैसे मामलों में पुलिस के हाथ खाली है. अपहृत प्रॉपर्टी डीलर को एक माह बाद भी पुलिस नहीं खोज पायी है. गाजी बाबा के हत्यारे नहीं पकड़ में आये. चंदन चौधरी की हत्या के पीछे असली दिमाग देनेवाला चंदन यादव भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
राहुल अपहरण कांड
10 सितंबर की रात बरारी हाउसिंग कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर राहुल कुमार उर्फ समीर (25) का अपहरण गंगा पुल से हो गया था. अब तक राहुल की बरामदगी नहीं हो पायी है. उसका मोबाइल भी ऑन है. फोन करने पर कोई दूसरा कॉल भी रिसिव करता है. लेकिन एक माह बाद भी पुलिस इस अपहरण की गुत्थी को नहीं सुलझा पायी है. विक्रमशिला पुल से राहुल का कार बरामद हुआ था. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. पहले आशंका जतायी जा रही है कि राहुल की हत्या कर लाश को गंगा नदी में बहा दिया गया. लेकिन राहुल का मोबाइल ऑन रहने से परिजनों में यह आस जगी है कि राहुल जीवित है. इस मामले में पुलिस एक आरोपी प्रभाकर चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि दूसरा आरोपी बउआ फरार है.
गाजी बाबा हत्याकांड
8 सितंबर की रात नाथनगर थाना क्षेत्र के मोमिन टोला भट्ठा रोड में रहनेवाला अपराधी गाजी बाबा उर्फ विक्की उर्फ जिसान (35) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. जबकि हत्या से पूर्व गाजी के कमरे में कुछ लोगों ने बैठ कर खाया-पिया था. पुलिस अब तक उनलोगों की पहचान भी नहीं कर पायी है. घटना के बाद पुलिस ने गाजी के कमरे से एक पिस्टल और छह गोली मैगजीन आदि बरामद किया था. गाजी की छवि आपराधिक रहने के कारण पुलिस इस हत्याकांड को गंभीरता से नहीं ले रही है. गाजी को हत्या को पुलिस गैंगवार से जोड़ कर देख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement