भागलपुर: उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन इकाई के तहत गुरुवार को जिला स्कूल, सीएमएस हाइस्कूल, मारवाड़ी पाठशाला व नवस्थापित जिला में लगाये गये कैंप में एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचे. अभ्यर्थियों के इंतजार में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक अधिकारी कैंप में बैठे रहे. अभ्यर्थी के नहीं आने पर कैंप में मौजूद अधिकारी ने यूं ही पूरा समय बिताया.
शिक्षा विभाग के लोगों की मानें, तो चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव के कारण अभ्यर्थी कैंप में नहीं पहुंचे. दूसरा कारण मान रहे हैं कि सीट बहुत कम होने के कारण भी अभ्यर्थी नहीं आये. चयन प्रक्रिया में बदलाव के अनुसार अभ्यर्थी को एडीएम स्तर के अधिकारी के यहां एक शपथ पत्र देना होगा.
शपथ पत्र में अभ्यर्थियों को लिख कर बताना होगा कि पूर्व मे किसी शिक्षक नियोजन इकाई के अंतर्गत उनकी नियुक्ति नहीं हुई है. अभ्यर्थी के शपथ पत्र अधिकारी जांच करायेंगे. अगर अभ्यर्थियों द्वारा गलत सूचना दी जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने का भी प्रावधान है. दूसरी ओर रिक्त पद भी बहुत कम था. शिक्षा विभाग के अधिकारी की मानें, तो ऐसा ही रहा, तो अन्य शिक्षक नियोजन इकाई में भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचेंगे.