राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिन के अवसर पर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभ किया गया स्वच्छता अभियान नगर क्षेत्र में दम तोड़ता नजर आ रहा है. नगर के कई मुहल्लों में जगह-जगह पर जमा कूड़ा-कचरा सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है. कूड़े-कचरे के ढेर की वजह से कई मुहल्लों में लोगों को अपने घरों से बाहर नाक पर रुमाल रख कर निकलना पड़ता है. हालांकि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर की सफाई व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
Advertisement
दम तोड़ता नजर आ रहा स्वच्छता अभियान
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिन के अवसर पर केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभ किया गया स्वच्छता अभियान नगर क्षेत्र में दम तोड़ता नजर आ रहा है. नगर के कई मुहल्लों में जगह-जगह पर जमा कूड़ा-कचरा सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है. कूड़े-कचरे के ढेर की वजह से कई मुहल्लों में लोगों […]
कूड़े से क्षेत्र में है बीमारी फैलने का खतरा
शहर के एक मात्र श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने सड़क के किनारे कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. प्रतिदिन कॉलेज में पढ़नेवाली छात्रओं और कॉलेज कर्मियों को अपने नाक पर रुमाल रख कर मजबूरन इस ओर से गुजरना पड़ता है. कॉलेज के छात्रओं और कर्मियों की मानें तो दशहरा जैसे त्योहार पर भी इस कचरे की सफाई नहीं की गयी और ऐसा प्रतीत होता है कि दीपावली में भी कॉलेज के समीप यूं ही कचरे का ढेर लगा रहेगा. मुहल्ले वासियों की मानें तो इस जगह पर सालों भर कूड़े-कचरे का अंबार लगा रहता है और बारिश होने पर सड़क किनारे जमा कूड़ा-कचरा बह कर नाले में चला जाता है. इससे नाले का गंदा पानी हमलोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है. इससे हर-हमेशा बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement