जिला के विभिन्न बैंकों की अरुचि के कारण छात्र व किसान परेशान हैं. केसीसी, शिक्षा से लेकर विभिन्न प्रकार के ऋण के लिए उन्हें भटकना पड़ता है. जिलास्तरीय पदाधिकारियों के लगातार निर्देश के बावजूद बैंक ऋण देने में लगातार उदासीनता बरत रहे हैं. स्थिति यह है कि केसीसी व शिक्षा ऋण की उपलब्धि लक्ष्य के […]
जिला के विभिन्न बैंकों की अरुचि के कारण छात्र व किसान परेशान हैं. केसीसी, शिक्षा से लेकर विभिन्न प्रकार के ऋण के लिए उन्हें भटकना पड़ता है. जिलास्तरीय पदाधिकारियों के लगातार निर्देश के बावजूद बैंक ऋण देने में लगातार उदासीनता बरत रहे हैं. स्थिति यह है कि केसीसी व शिक्षा ऋण की उपलब्धि लक्ष्य के मुकाबले 10 प्रतिशत भी नहीं है.
हालांकि पिछले दिनों डीएलसीसी व डीएलआरसी की विस्तारित बैठक में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी बैंक प्रबंधकों व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी कि केसीसी, शिक्षा व स्वरोजगार के लिए ऋण देने में बैंक आनाकानी न करे. प्रशासनिक स्तर पर स्वीकृत आवेदनों को हर हाल में निबटाया जाये और आवेदनकर्ता को ऋण उपलब्ध कराया जाये. अब इस निर्देश का बैंक कितना अनुपालन करते हैं, इसका खुलासा विभिन्न बैंकों के आंकड़े करते हैं. जिला में स्थिति यह है कि फिलहाल बैंकों का सीडी (क्रेडिट-डिपोजिट) रेसियो 36.41 है, जबकि यही सीडी रेसियो 31 मार्च 2014 को 39.42 था. इसमें गिरावट बैंक की कार्यप्रणाली को दर्शाता है.
बैंक का नाम लक्ष्य उपलब्धि
इलाहाबाद बैंक 88 12
बैंक ऑफ बड़ौदा 66 00
बैंक ऑफ इंडिया 145 13
केनरा बैंक 58 4
सीबीओआइ 45 00
पीएनबी 94 06
एसबीआइ 186 18
यूको बैंक 435 09
यूनियन बैंक 42 00
यूनाइटेड बैंक 24 00
ओवरसीज बैंक 16 00
इंडियन बैंक 04 00
बैंक का नाम लक्ष्य उपलब्धि
देना बैंक 01 00
सिंडिकेट बैंक 04 00
ओबीसी 04 01
पंजाब एंड सिंध बैंक 05 00
विजया बैंक 07 00
आंध्रा बैंक 04 00
आइडीबीआइ बैंक 09 07
कॉरपोरेशन बैंक 03 00
बिहार ग्रामीण बैंक 64 05
एक्सिस बैंक 03 00
आइसीआइसीआइ 03 00
एचडीएफसी बैंक 03 00
बैंक का नाम लक्ष्य उपलब्धि
इलाहाबाद बैंक 765 17
बैंक ऑफ बड़ौदा 1172 16
बैंक ऑफ इंडिया 1137 00
केनरा बैंक 306 201
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 318 00
पंजाब नेशनल बैंक 1562 27
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 5186 704
यूको बैंक 10890 377
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 510 00
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 699 00
इंडियन ओवरसीज बैंक 294 00
इंडियन बैंक 278 00
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 59 00
बिहार ग्रामीण बैंक 2724 705
सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक 740 260
एक्सिस बैंक 186 00
आइसीआइसीआइ बैंक 30 00
एचडीएफसी बैंक 144 00