12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों के लिए स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा

।। ललित किशोर मिश्र ।। भागलपुर : रेल मंत्रालय नि:शक्त यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा देने जा रहा है. मालदा और भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा शीघ्र शुरू होनेवाली है. मालदा डिवीजन इस माह में लिफ्ट लगाने की सारी जानकारी मुख्यालय को भेज […]

।। ललित किशोर मिश्र ।।

भागलपुर : रेल मंत्रालय नि:शक्त यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा देने जा रहा है. मालदा और भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा शीघ्र शुरू होनेवाली है. मालदा डिवीजन इस माह में लिफ्ट लगाने की सारी जानकारी मुख्यालय को भेज देगा. जनवरी से लिफ्ट निर्माण पर काम शुरू हो जायेगा और अगले छह महीने में यह सुविधा मिलने लगेगी. बता दें कि मेट्रो स्टेशनों को छोड़ देश के अन्य किसी रेल स्टेशन पर यह सुविधा नहीं है.

भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक, चार और पांच पर लिफ्ट लगाया जायेगा. लिफ्ट का उपयोग सिर्फ नि:शक्त यात्री कर सकेंगे. लिफ्ट की सुविधा 24 घंटे रहेगी और इसे चलाने के लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी लगायी जायेगी.अगर मालदा और भागलपुर दोनों स्टेशनों पर लिफ्ट का प्रयोग सफल रहा, तो इस डिवीजन के अन्य स्टेशनों में भी यह सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

वर्तमान में भागलपुर स्टेशन पर यह सुविधा नहीं रहने के कारण नि:शक्त यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में काफी परेशानी होती है. पैर से नि:शक्त यात्रियों को उनके परिजन व्हीलर चेयर पर बैठा कर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक ले जाते हैं. इसको लेकर पहले भागलपुर स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी लगाने की बात लंबे समय से चल रही थी. लिफ्ट की सुविधा होने पर नि:शक्त लोगों को प्लेटफॉर्म की भीड़ से राहत मिलेगी.

* बोले अधिकारी

मालदा और भागलपुर स्टेशन पर नि:शक्त यात्रियों के लिए लिफ्ट लगाया जायेगा. अक्तूबर में लिफ्ट लगाने की सारी जानकारी मुख्यालय को भेज दी जायेगी. जनवरी से लिफ्ट लगाने का काम शुरू हो जायेगा. छह महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है. इस डिवीजन में पहली बार नि:शक्त लोगों के लिए यह सुविधा रेल मंत्रालय द्वारा दी जा रही है. भागलपुर में एक, चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा होगी.

राजेश अर्गल, डीआरएम मालदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें