25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलटी कैमरे से टिकट एजेंटों की निगरानी

भागलपुर : टिकट एजेंटों की सक्रियता कम करने और लाइन लग कर टिकट लेनेवालों की सुविधा को लेकर मालदा डिवीजन ने भागलपुर आरक्षण कार्यालय में एलटी कैमरे लगाये हैं. इन कैमरों ने काम करना शुरू भी कर दिया है. मालदा में बैठे रेल अधिकारी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. वरीय एरिया मैनेजर एसके मुर्मू […]

भागलपुर : टिकट एजेंटों की सक्रियता कम करने और लाइन लग कर टिकट लेनेवालों की सुविधा को लेकर मालदा डिवीजन ने भागलपुर आरक्षण कार्यालय में एलटी कैमरे लगाये हैं. इन कैमरों ने काम करना शुरू भी कर दिया है. मालदा में बैठे रेल अधिकारी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं.

वरीय एरिया मैनेजर एसके मुर्मू ने बताया कि भागलपुर आरक्षण कार्यालय में यह कैमरा लगाया गया है, जो टिकट कटाने वाले सभी लोगों पर नजर रखेगा. मालदा से कैमरे को संचालित किया जा रहा है. कैमरा लग जाने से वैसे लोग पर नजर रखने में आसानी होगी जो टिकट एजेंट के रूप में काम करते हैं.

अन्य स्टेशनों में भी कैमरा लगाने की तैयारी. भागलपुर स्टेशन की तरह मालदा डिवीजन के अन्य स्टेशनों में भी कैमरा लगाने की तैयारी की जा रही है. साहेबगंज, कहलगांव, पाकुड़, पीरपैंती सहित अन्य स्टेशनों पर छोटे कैमरे लगाये जायेंगे जो काउंटर पर टिकट कटाने वालों पर नजर रखेगा.

* साप्ताहिक एक्स में एसी टू के बदले एसी थ्री की कोच

सोमवार की शाम पांच बजे भागलपुर से दिल्ली तक जाने वाली भागलपुर -नयी दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस के एक एसी टू कोच में खराबी आ जाने के कारण उसकी जगह एसी थ्री का कोच लगा कर दिल्ली के लिए रवाना किया गया. सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश प्रसाद ने बताया कि साप्ताहिक एक्सप्रेस में दो एसी टू व दो एसी थ्री कोच लगाया जाता है. एक एसी टू कोच में कुछ गड़बड़ी होने से उसे हटा कर उसकी जगह एसी थ्री कोच जोड़ दिया गया.

* टिकट एजेंट सक्रिय

त्योहार में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं नहीं मिल पा रहा है. इस स्थिति में टिकट दलाल सक्रिय हो गये हैं. कंफर्म टिकट के लिए पांच सौ से हजार रुपये तक टिकट दलाल ज्यादा ले रहे हैं. जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म नहीं हुआ है वह एचओ कोटा से जुगाड़ लगा कर टिकट को कंफर्म कराना चाह रहे हैं. लेकिन इसमें भी परेशानी हो रही है. छठ के बाद भागलपुर से बाहर जानेवाले यात्रियों की भारी भीड़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें