भागलपुर/पटना: स्वच्छता का आपकी नजर में कितना महत्व है? एक स्वच्छ इनसान अपने राज्य और देश के विकास में किस तरह योगदान दे सकता है? स्वच्छता को यदि मिशन बनाया जाये, तो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह देश के लिए कितना लाभकारी होगा? सीबीएसइ ने ‘स्वच्छ भारत, स्वच्छ विद्यालय’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए अब सीधे स्टूडेंट्स और स्कूलों को इनाम देने की घोषणा की है.
इस कड़ी में सीबीएसइ ने स्टूडेंट्स को निर्देश दिया है कि महात्मा गांधी और उनके सैनिटेशन विषय पर एक्सप्रेशन सीरीज में शामिल हों. इसके लिए स्टूडेंट्स को दो अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक का समय दिया जायेगा. इस बीच स्टूडेंट्स किसी भी तरीके से स्वच्छ विद्यालय को लेकर एक्सप्रेशन दे सकते हैं. बेस्ट इंट्री करनेवालों को सीबीएसइ की ओर से 25 हजार रुपये तक का इनाम दिया जायेगा.
31 अक्तूबर को निकलेगा रिजल्ट
हर स्कूलों को भेजे गये निर्देश में सीबीएसइ ने कहा है कि दो अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक एक्सप्रेशन सीरीज में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. इसमें क्लास वन से 12वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. इसका रिजल्ट 31 अक्तूबर को सीबीएसइ घोषित करेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सीबीएसइ की वेबसाइट पर कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपनी मरजी से किसी भी टॉपिक पर अपनी अभिव्यक्ति दे सकते हैं. देश भर से आयीं इंट्रीज में बोर्ड की ओर से देश भर से 36 स्टूडेंट्स चुने जायेंगे. जिन स्टूडेंट को चुना जायेगा, उन्हें 25 हजार रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जायेगी.
स्कूल को मिलेगा 40 हजार का इनाम
इस एक्सप्रेशन सीरीज में केवल स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि इसमें स्कूलों को भी शामिल होने का अवसर मिलेगा. जो स्कूल इसमें शामिल होंगे, उन्हें 40 हजार रुपये तक का इनाम दिया जायेगा. स्कूलों को इसके लिए शॉर्ट फिल्म, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, रिटेन रिपोर्ट और फोटोग्राफ एक्सप्रेशन के तौर पर भेजने होंगे. जो स्कूल एक्सप्रेशन सीरीज में शामिल होंगे, उनमें से तीन बेस्ट स्कूलों की घोषणा 31 अक्तूबर को सीबीएसइ द्वारा की जायेगी.