13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्णगढ़ में डीएम ने किया रावण दहन, उमड़ी भीड़

नाथनगर: सीटीएस कर्णगढ़ मेला मैदान में विजया दशमी को राम लीला व रावण दहन देखने लाखों की भीड़ उमड़ी थी. शाम 8.30 बजे जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीओ, एएसपी,डीएसपी विधि व्यवस्था, सीटीएस डीएसपी, उप महापौर, बीडीओ, सीओ, रामलीला समिति सहित उपस्थित राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतला का दहन किया. शानदार आतिशबाजी […]

नाथनगर: सीटीएस कर्णगढ़ मेला मैदान में विजया दशमी को राम लीला व रावण दहन देखने लाखों की भीड़ उमड़ी थी. शाम 8.30 बजे जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीओ, एएसपी,डीएसपी विधि व्यवस्था, सीटीएस डीएसपी, उप महापौर, बीडीओ, सीओ, रामलीला समिति सहित उपस्थित राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतला का दहन किया.

शानदार आतिशबाजी और सनपटेरा आकाश में छोड़ा गया. कर्णगढ़ के मेले बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोग पहुंचे थे. श्री श्री 108 आनंद रामलीला समिति अजमेरी के कलाकरों ने भी शानदार लीला कर लोगों का मनोरंजन किया.

मैदान में चारों ओर लगी बड़ी संख्या में खाने पीने की दुकानें सजी थी.रामलीला समिति के संरक्षक रवींद्र भगत, अध्यक्ष हरि प्रसाद भगत, उपाध्यक्ष अमरनाथ भगत,सचिव पंकज भगत, कोषाध्यक्ष संजय कुमार भगत, सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव व शांति समिति के सदस्य मेले में शांति व्यवस्था में लगे थे. पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सीटीएस प्रशासन ने सभी प्रशिक्षुओं को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें