भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान मेले में शराब पीकर रंगदारी करते तीन पियक्कड़ों को तिलकामांझी थाना पुलिस ने एक्साइज को सुपुर्द किया. पूजा समिति के सदस्यों ने इन लड़कों को पकड़ा और पिटाई करते हुए थाना लेकर पहुंचे.
पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई करते हुए उन्हें देर रात एक बजे एक्साइज विभाग के हवाले किया. पकड़ाये पियक्कड़ों में सुरखीकल भट्टा रोड का गौतम कुमार, पिता अशोक यादव व शीतला स्थान रोड का पवन चौधरी, पिता श्याम चरण चौधरी शामिल हैं. पूजा समिति के सदस्यों के अनुसार पांच-छह की संख्या में लड़के शनिवार दोपहर से ही मेला दुकानदारों से वसूली कर रहे थे.
दुकानदारों से उलझते हुए मारपीट भी की थी. पूजा समिति के विरोध करने पर भागे, लेकिन रात 8.30 बजे फिर से आ धमके और कार्यकारी अध्यक्ष दीपक लाल को धमकी दी थी. समिति के मेढ़पति चंदन चौधरी अन्य सदस्यों के साथ इन्हें खदेड़ते हुए पकड़ा और थाने के सुपुर्द किया.