पीरपैंती: एकचारी थाना क्षेत्र के खवासपुर दियारा के कहलगांव टोला खवासपुर की कच्ची सड़क के किनारे बीते गुरुवार को एक महोगनी के पेड़ से लटकता करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिला. ग्रामणों ने इसकी सूचना एकचारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया. युवक के गले में उसके ही बेल्ट से फंदा लगाया गया था.
शव की पहचान यूपी के शाहजसनपुर जिला के खुटार थानांतर्गत पिपरिया भागवत निवासी राजेश मंडल के रूप में हुई. पास के ही बुद्धुचक भिवानी निवासी ठेठी मंडल का वह दामाद था. ठेठी मंडल की पुत्री रीता देवी ने ही शव की पहचान की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर भेज दिया. मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
रीता देवी ने बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2013 में हुई थी. वह 24 सितंबर को मायके आयी थी. मृतक का पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया. मुखाग्नि मृतक के भाई संजय मंडल ने दी. राजेश मंडल खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता था.