भागलपुर: पेंडिंग रिजल्ट से परेशान छात्रों को अब जल्द राहत मिलने वाली है. दशहरा के बाद लगभग सारे पेंडिंग रिजल्ट का प्रकाशन हो सकता हैं. प्रतिकुलपति के नेतृत्व में परीक्षा विभाग में दिन -रात कर टेबलेटर पेंडिंग रिजल्ट को निबटाने में लगे हैं.
प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि पेंडिंग रिजल्ट निबटाने का काम जोरों पर चल रहा है. सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो 10 अक्तूबर तक सारे पेंडिंग रिजल्ट को प्रकाशित किया जायेगा. विवि प्रशासन छात्रों के प्रति गंभीर है. प्रतिकुलपति ने बताया कि टीएनबी कॉलेज को यूजीसी से ए ग्रेड मिलने पर खुशी है. कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों के प्रयास का यह नतीजा बताया है. टीएनबी कॉलेज में नैक टीम के आगमन को लेकर कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे की टीम ने कॉलेज को हर संभव मदद की.
इसका नतीजा है कि कॉलेज में महिला छात्रावास, ई लाइब्रेरी, लैंग्वेज लैब व कैंटिंग आदि खुल गये. इसके अलावा कॉलेज रिसर्च, शिक्षा व खेल में भी हमेशा आगे रहा है. कॉलेज को ए ग्रेड मिलने से प्राचार्य व शिक्षकों पर जिम्मेदारी बढ़ गयी है. कॉलेज में और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने पर जोर दिया है.