भागलपुर: दुर्गा पूजा के अवसर पर भवन निर्माण विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारी को वेतन भुगतान कर दिया है. जानकारी भवन प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता तारणी दास ने दी.
उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले वेतन भुगतान किया गया है. इधर, इलेक्ट्रिक सप्लाइ एरिया, भागलपुर में पेंशन को लेकर पेंशनधारियों में जो संशय की स्थिति थी वह समाप्त हो चुकी है.
लगभग 900 से अधिक पेंशनधारियों का पेंशन बैंक भेज दिया गया है. पेंशनधारियों का पेंशन सोमवार को खाते में चढ़ जायेगा. वही अधिकारियों और कर्मचारियों को भी वेतन भुगतान कर दिया गया है.