भागलपुर: कागज पर चल रहे उच्च विद्यालय, लैलख से इस बार छात्र-छात्रओं का 10वीं में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. जिला शिक्षा विभाग ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म देने से मना कर दिया.
माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ ने कहा कि जब स्कूल ही नहीं है, तो छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म क्यों देंगे. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने लैलख हाइस्कूल के अस्तित्व में नहीं होने और इसे लेकर ग्रामीणों का एक साल से संघर्षरत रहने पर गत एक अगस्त से 27 अगस्त तक लगातार प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सबौर प्रखंड विकास पदाधिकारी व माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ से स्कूल की जांच करायी. दोनों पदाधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में माना कि स्कूल अस्तित्व में नहीं है.
यह रिपोर्ट डीइओ ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भी भेज चुका है. गत 23 सितंबर से मैट्रिक का फॉर्म भरा जा रहा है, लेकिन लैलख हाइस्कूल को विभाग ने फॉर्म ही उपलब्ध नहीं कराया.