14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लगभग 40 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है. इसमें 25 हजार छात्रों का रिजल्ट सिर्फ वर्ष 2013 में हुई परीक्षा का है. दूसरी ओर सारे रिजल्ट की त्रुटि दूर करने की प्रक्रिया बुधवार को परीक्षा विभाग के पेंडिंग सेक्शन में शुरू हो गयी. इन तमाम पेंडिंग रिजल्ट के प्रकाशन के लिए […]

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लगभग 40 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है. इसमें 25 हजार छात्रों का रिजल्ट सिर्फ वर्ष 2013 में हुई परीक्षा का है. दूसरी ओर सारे रिजल्ट की त्रुटि दूर करने की प्रक्रिया बुधवार को परीक्षा विभाग के पेंडिंग सेक्शन में शुरू हो गयी. इन तमाम पेंडिंग रिजल्ट के प्रकाशन के लिए मंगलवार को विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों

को टेबुलेशन कार्य के लिए विश्वविद्यालय ने पत्र भेजा था. प्राय: सभी संबंधित शिक्षकों ने बुधवार को परीक्षा विभाग के पेंडिंग सेक्शन में प्रतिनियोजन के आधार पर योगदान दिया. परीक्षा में अनुपस्थिति व मार्क्‍स अंकित नहीं होने से रिजल्ट फंसा
पेंडिंग सेक्शन के एक सूत्र ने बताया कि वर्ष 2010 से 2012 तक लगभग 15 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है, जबकि वर्ष 2013 में हुई परीक्षा में लगभग 25 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया था. सूत्र ने बताया कि किसी छात्र की परीक्षा में अनुपस्थिति, तो किसी का मार्क्‍स अंकित नहीं होने के कारण रिजल्ट फंसा हुआ है. कई छात्र ऐसे हैं, जिनका पार्ट वन व पार्ट टू दोनों का रिजल्ट पेंडिंग रहने के कारण उनका पार्ट थ्री का रिजल्ट तैयार नहीं हो सका है.
पेंडिंग रिजल्ट दुरुस्त करने के लिए विज्ञान व कॉमर्स में दो और आर्ट्स के लिए चार टेबुलेटर लगाये गये हैं. दुर्गापूजा की छुट्टी में भी शुरू के तीन-चार दिनों तक पेंडिंग रिजल्ट व अंकों की रीटोटलिंग की समस्या का निदान करने का काम चलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें