भागलपुर : प्लाइ उड दुकानदार योगेंद्र शर्मा को व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में गोली मारी गयी है. गोली मारने का आरोप बगल के दुकानदार और गांव के अरविंद शर्मा व अन्य पर लगा है. दो-ढाई साल पूर्व योगेंद्र ने मेन रोड पानी टंकी के पास मां दुर्गा स्टोर नाम से दुकान खोली और प्लाइ उड व आधुनिक फर्नीचर से जुड़ी चीजों की बिक्री करने लगे. योगेंद्र की दुकान चल पड़ी. योगेंद्र से पूर्व अरविंद शर्मा की लकड़ी की दुकान थी.
बिक्री कम होने से बौखला गया था अरविंद. योगेंद्र की दुकान खोलने से अरविंद के दुकान की बिक्री धीरे-धीरे कम होने लगी. यह बात अरविंद को खटकने लगी, क्योंकि उसकी दुकान पहले से थी. छह माह पूर्व इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. योगेंद्र के परिजनों ने बताया कि इस विवाद में गोली भी चली थी, जिसमें योगेंद्र आंशिक रूप से घायल हो गये थे. योगेंद्र का किसी निजी क्लिनिक में इलाज करवाया गया था. घटना को लेकर डर से थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज करायी गयी थी. योगेंद्र की दुकान ज्यादा चलने के कारण अरविंद को लगातार व्यवसाय में घाटा लग रहा था. इस कारण योगेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी. योगेंद्र और अरविंद आपस में गोतिया हैं.
साला-बहनोई को साथ रखता था योगेंद्र. धंधे में लगातार विवाद होने के कारण योगेंद्र को भय हो गया था. उसने अकेले ही व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन भय के कारण वह अपने साथ बहनोई विकास और साला गुलशन को भी रखता था. तीनों साथ-साथ दुकान आते-जाते थे. योगेंद्र को आभास था कि किसी भी दिन उस पर हमला हो सकता है. क्योंकि छह माह पूर्व उसे टारगेट किया जा चुका है.