।। ब्रजेश ।।
भागलपुर : क्रेडिट कार्ड की तरह अब डेबिट कार्डधारी भी अपने बड़े लेन-देन का भुगतान आसान किस्तों में कर सकते हैं. यह सुविधा आइसीआइसीआइ बैंक ने अपने डेबिट कार्ड धारकों के लिए शुरू की है. अन्य जगहों की तरह भागलपुर के आइसीआइसीआइ बैंक में भी यह लागू हो गया है.
आइसीआइसीआइ बैंक ने अपने डेबिट कार्डधारियों के लिए इएमआइ (समान मासिक किस्त)की सुविधा शुरू की है. इससे डेबिट कार्ड धारी बड़े लेन-देन यानी ऑनलाइन शॉपिंग या समानों की खरीदारी पर भुगतान आसान किस्तों में कर सकेंगे. बैंक अधिकारियों ने बताया कि आइसीआइसीआइ देश का पहला बैंक है, जो डेबिट कार्ड धारियों को इएमआइ की सुविधा दे रहा है. उन्होंने बताया कि सैमसंग के साथ करार किया है कि डेबिट कार्ड धारकों को सैमसंग के स्टोर पर इएमआइ की सुविधा मिलेगी.
* ट्रांजेक्शन पर मिलेगा रिवार्ड प्वाइंट
आइसीआइसीआइ बैंक के डेबिट कार्ड धारी जिनका एफडी है, वे इस सुविधा के तहत बड़ी खरीदारी और भुगतान तीन, छह, नौ या 12 महीनों के इएमआइ में कर सकते हैं. इसमें ग्राहकों को एफडी पर ब्याज के साथ-साथ इएमआइ पर खरीदारी करने और ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट अर्जित करने का लाभ मिलेगा.