29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरडीडीइ के साथ कर्मियों का भी हो ट्रांसफर

भागलपुर : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि आरडीडीइ के साथ कर्मियों का ट्रांसफर हो. आरडीडीइ व कर्मियों के विवाद में शिक्षकों से जुड़ी फाइल पिछले एक सप्ताह से पड़ी है. कलम बंद हड़ताल से शिक्षकों का काम नहीं होने कारण परेशानी बढ़ गयी है. दोनों कार्यालयों में शिक्षकों […]

भागलपुर : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि आरडीडीइ के साथ कर्मियों का ट्रांसफर हो. आरडीडीइ व कर्मियों के विवाद में शिक्षकों से जुड़ी फाइल पिछले एक सप्ताह से पड़ी है. कलम बंद हड़ताल से शिक्षकों का काम नहीं होने कारण परेशानी बढ़ गयी है.

दोनों कार्यालयों में शिक्षकों से फाइल बढ़ाने के नाम पर पैसे मांगे जाते हंै. ऐसे में शिक्षक कहां जाये. उनसे पैसा लिया जाता है, लेकिन रसीद नहीं दी जाती है. कर्मचारियों द्वारा शिक्षकों को फटकार लगायी जाती है. पोशाक, साइकिल, भ्रमण व छात्रवृत्ति योजना के नाम पर विद्यालयों के शिक्षकों से पैसे मांगे जाते हैं. सेवा निवृत्त शिक्षकों को पेंशन के कागजात के लिए दौड़ाया जाता है. उन्होंने आयुक्त, जिलाधिकारी, आरडीडीइ व डीइओ को आवेदन देकर मांग की है कि वर्षों से जमे हुए कर्मियों का तबादला अविलंब किया जाये.

संघ के मीडिया प्रभारी प्रवीण झा ने बताया कि शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि 18 शिक्षकों से अवर श्रेणी में नियुक्ति के लिए पैसे लिये गये. इसके सबूत वह शिक्षक है, जो बता सकते हैं कि किस कर्मचारियों ने उनसे पैसे लिया. उन्होंने कहा की संघ चाहता है कि आरडीडीइ व कर्मचारियों के बीच मामले का सुलह हो जाये. अच्छे माहौल में काम शुरू हो जाये. फिलहाल संगठन के लोग आरडीडीइ व कर्मचारियों के विवाद पर नजर बनाये हुए है. जल्द हड़ताल खत्म नहीं होती है, तो आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.

* कर्मचारियों ने कहा

आरडीडीइ के स्थानांतरण तक कलम बंद हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ के द्वारा लगाये गये आरोप सरासर गलत है. बड़े अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को काम के नाम पर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता है. बार -बार ऐसी घटना होती है. ऐसे में कर्मचारी कहां जाये.

* विधायक मिले कर्मचारियों से

सुल्तानगंज विधायक सुबोध राय किसी काम के सिलसिले में डीइओ से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान कर्मचारियों से मिले और हड़ताल के कारणों के बारे में पूछताछ की.

* आरडीडीइ ने कहा

शिक्षकों से पैसे मांगे जाने के मामले में अबतक कोई शिक्षक लिखित शिकायत उनके यहां नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. आरडीडीई राधे प्रसाद ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल अर्थहीन है. उनकी मांग पहले ही मांग ली गयी है. हड़ताल के नाम पर कर्मचारी विभाग में अराजकता का माहौल कायम कर रहे हें. हड़ताल पर रहने के बावजूद रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करा रहे है.

* डीइओ ने कहा

कर्मचारियों को हड़ताल खत्म करने के लिए कहां गया, लेकिन वे लोग नहीं माने. हड़ताल पर रहना ठीक नहीं है. इससे काम का नुकसान हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें