30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसून चुपचाप निकल गया यूपी

सबौर: अनुमान था कि मानसून सोमवार को बिहार में प्रवेश करेगा. ठंडी-ठंडी बारिश से लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन मानसून ने उत्तर प्रदेश का रुख कर लिया. आने वाले तीन दिनों में भागलपुर और आसपास के क्षेत्र में बारिश की संभावना नहीं है. फिलहाल गोपालगंज और सीवान में अच्छी बारिश हो रही है क्योंकि यह […]

सबौर: अनुमान था कि मानसून सोमवार को बिहार में प्रवेश करेगा. ठंडी-ठंडी बारिश से लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन मानसून ने उत्तर प्रदेश का रुख कर लिया. आने वाले तीन दिनों में भागलपुर और आसपास के क्षेत्र में बारिश की संभावना नहीं है. फिलहाल गोपालगंज और सीवान में अच्छी बारिश हो रही है क्योंकि यह यूपी की सीमा से सटा है.

देश में दो ओर से प्रवेश कर रहा है मानसून
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार मानसून दो दिशा से देश में प्रवेश कर रहा है. पहला हिंद महासागर से और दूसरा बंगाल की खाड़ी से. इधर से झारखंड होते हुए बिहार के दक्षिण पश्चिम भाग होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून प्रवेश कर गया. बंगाल की खाड़ी से आ रहा मानसून पश्चिम बंगाल होते हुए आगे बढ़ रहा है.

लेकिन फिलवक्त हवा की गति धीमी होने के कारण मानसून का यह भाग स्थिर है. मौसम विभाग की मानें तो फिलवक्त तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. उसके बाद यदि हवा के रुख में बदलाव हुआ तो बिहार में मानसून प्रवेश करेगा. बिहार में मानसून दोनों भाग से प्रवेश कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें