28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की के सिर पर रंग डाला, हंगामा

सुल्तानगंज: सुल्तानगंज मुख्य बाजार के अपर रोड में दिलगौरी निवासी मो रेयाज के 24 वर्षीय पुत्र मो इमरान ने सरेआम जमालपुर निवासी एक लड़की के सिर पर रंग डाल दिया. रंग डालने के बाद इमरान फरार हो गया. इमरान एक टेलर दुकान में काम करता है. घटना के बाद टेलर मास्टर भी दुकान बंद कर […]

सुल्तानगंज: सुल्तानगंज मुख्य बाजार के अपर रोड में दिलगौरी निवासी मो रेयाज के 24 वर्षीय पुत्र मो इमरान ने सरेआम जमालपुर निवासी एक लड़की के सिर पर रंग डाल दिया. रंग डालने के बाद इमरान फरार हो गया. इमरान एक टेलर दुकान में काम करता है.

घटना के बाद टेलर मास्टर भी दुकान बंद कर भाग गया. पीड़िता ने श्रीमती पार्वती देवी मुरारका बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय पहुंच कर अपनी बहन को घटना की जानकारी दी. इस पर बहन घटनास्थल पर पहुंची और धरना पर बैठ गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोग पहुंच गये. लोगों ने दुकान में तोड़-फोड़ करने की कोशिश की. सुल्तानगंज इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष आरपी वर्मा सैफ जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने समझा-बुझा कर परिजन व लोगों को शांत कराया और पीड़िता को थाना ले गये. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया.

गलत नजर रखता था इमरान : घटना के संबंध में छात्र की बहन ने बताया कि इमरान पूर्व से उसकी बहन पर गलत नजर रख रहा था. पीड़ित छात्र ने भी बताया कि आरोपी पहले से ही तंग करता था. एक घटना का जिक्र करते हुए उसने बताया कि भादो पूर्णिमा के पूर्व सोमवार को सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर वह अपनी मां के साथ डिब्बा बेच रही थी. उस दौरान भी इमरान ने गाली-गलौज करते हुए उसका पीछा किया था. इस पर उसने रेलवे स्टेशन के स्थानीय ठेकेदार को इस संबंध में बताया, तो उन्होंने युवक को समझा-बुझा कर भगा दिया.

बाजार गयी थी पीड़िता : छात्र ने बताया कि गुरुवार को वह स्कूल से कुछ काम के लिए बाजार गयी थी. जब वह वापस स्कूल लौट रही थी तो टेलर दुकान के पास इमरान खड़ा था. उसने उसके सिर पर जबरन गुलाबी रंग डाल दिया. इस पर वह रोते हुए स्कूल पहुंची. छात्र की मां व मामा ने बताया कि छात्र के पिता की मृत्यु होने के बाद वर्ष 2005 से ही सभी जमालपुर से आ कर सुल्तानगंज में रहने लगे हैं. इस घटना से सभी हतप्रभ हैं. सुल्तानगंज थाना में छात्र के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी राकेश कुमार ने छात्र के घर पहुंच कर पूछताछ की.

इमरान से परेशान रहते हैं लोग
इमरान से दिलगौरीवासी भी परेशान रहते हैं. पूछताछ में इमरान ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी हो गयी है. उसे दो बच्चे भी हैं. वह अपनी पत्नी व बच्चे को अपने साथ नहीं रखता. इधर, घटना पर दिलगौरी के लोगों ने कहा कि इमरान को उसकी हरकत के लिए कठोर सजा मिलनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें