भागलपुर: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की काबिलीयत की जांच राज्य सरकार करेगी. सरकार यह जानना चाहती है कि जिस कक्षा में बच्चे नामांकित हैं, उस कक्षा के स्तर का उनके अंदर ज्ञान है या नहीं. अगर उनमें उनकी कक्षा के अनुरूप शिक्षा का स्तर नहीं मिलेगा, तो इसके निदान ढूंढ़े जायेंगे.
इसके लिए 22 सितंबर को भागलपुर में परीक्षा होगी, जिसमें तीसरी, पांचवीं व सातवीं कक्षा के लगभग दो लाख बच्चे भाग लेंगे. परीक्षा का प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं भागलपुर में उपलब्ध करायी जा चुकी है. परीक्षा का आयोजन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद व एजुकेशनल इनिशियेटिव की ओर से होगा.
परीक्षा के जरिये बच्चों की शैक्षणिक प्रगति व शिक्षा प्रणाली की वर्तमान स्थिति के बारे में पता चल पायेगा. इससे शिक्षक व अभिभावक यह जान सकेंगे कि कहां कमी रह गयी और किन पहलुओं पर और अधिक मेहनत करने की जरूरत है. परीक्षा से पूर्व फिलहाल सीआरसी स्तर पर मूल्यांकन कर्ता का प्रशिक्षण चल रहा है, जो 15 सितंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण में संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक भाग ले रहे हैं.