भागलपुर: छात्र का जबरन धर्म परिवर्तन करा कर शादी कराने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की ओर से मंगलवार को बुलाये गये भागलपुर बंद का व्यापक असर दिखा.
इस दौरान मुख्य बाजार पूरी तरह बंद रहा. बंद समर्थकों ने जम कर उत्पात मचाया. उन लोगों ने लगभग 50 वाहनों में जम कर तोड़फोड़ की. लोहिया पुल पर बंद समर्थकों ने टायर जला कर यातायात को बाधित किया. इस पर बंद समर्थक व पुलिस बल के बीच भिडं़त हो गयी. पुलिस ने बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. इसमें विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ताओं को चोट आयी.
वेरायटी चौक पर बंद समर्थक डीसीएलआर से उलझ गये. बंद का यातायात पर मिला-जुला असर देखा गया. बंद को भाजपा, विद्यार्थी परिषद सहित कई संगठनों का समर्थन प्राप्त था.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
रेलवे स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस को भी रोका गया. बाजार बंद करा रहे बंद समर्थकों के साथ लोहिया पुल पर पुलिस की झड़प हो गयी. पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. बंद के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सदर एसडीओ सुनील कुमार, सिटी एएसपी वीणा कुमारी स्वयं गश्त लगा रहे थे. बंद के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, नगर अध्यक्ष विजय साह, निरंजन साह, सज्जन अवस्थी, योगेश पांडे, प्रदीप जैन, अभय वम्र्मन, रोशन सिंह, विहिप के विभाग संपर्क प्रमुख राकेश सिन्हा आदि मुख्य रूप से सक्रिय थे.
बाजार क्षेत्र के बैंक व एटीएम रहे बंद
बंद समर्थक सुबह 9 बजे के बाद बाजार बंद कराने पहुंच गये थे. लेकिन पूर्व से घोषित बंद की वजह से दुकानें नहीं खुली. बंद का असर बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, सिनेमा हॉल सहित स्कूल, कॉलेजों पर भी देखा गया. बाजार क्षेत्र के सारे एटीएम व बैंक बंद रहे. मुख्य बाजार, स्टेशन चौक, दवाई पट्टी में दवा दुकान को छोड़ सारी दुकानें बंद रहीं. खलीफाबाग, डॉ आरपी रोड, शाह मार्केट, मारवाड़ी टोला लेन, हड़िया पट्टी, डीएन सिंह रोड, आदमपुर चौक, घंटाघर चौक, पटल बाबू रोड की भी सारी दुकानें बंद रहीं. बंद समर्थकों ने कई ट्रक व ऑटो के शीशे तोड़ डाले.