17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: अतिक्रमण हटाने पर भड़के लोग जाम, बेहोश हुए बच्चे

नाथनगर: भागलपुर- सुल्तानगंज मार्ग ( एचएच80) पर दोगच्छी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर आक्रोशित लोगों ने ढाई घंटे तक एनएच जाम रखा. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम कर रहे ग्रामीण मौके पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण […]

नाथनगर: भागलपुर- सुल्तानगंज मार्ग ( एचएच80) पर दोगच्छी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर आक्रोशित लोगों ने ढाई घंटे तक एनएच जाम रखा.

इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम कर रहे ग्रामीण मौके पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सरस्वती विद्या मंदिर से शिक्षक दिवस मना कर सुलतानगंज रूट के घर लौट रहे बच्चों को बस में ही भूखे प्यासे रहना पड़ा. बस में गरमी व ऊमस के कारण दो बच्चियां बेहोश हो गयीं. इस दौरान पुलिस प्रशासन को लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

बाद में स्थानीय बुद्विजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से पुलिस ने जाम हटाया. दोगच्छी पेट्रोल पंप के सामने पीडब्लूडी की अतिक्रमित जमीन पर 70 साल से रह रहे शोभानी यादव के घर को प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ कर हटा दिया. इस कार्रवाई के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बांस बल्ले से सड़क जाम कर दिया और ढाई घंटे तक हो हंगामा मचाया.

मार्ग में आने जाने वाले वाहन चालकों के गाड़ी को जबरन रोक दिया. नाथनगर सुलतानगंज आने जाने के लिए मात्र एक यही रास्ता होने कारण बड़ी संख्या में मोटर साइकिल, ऑटो, कांवरिया वाहन, ठेला व सवारी गाड़ी फंसे रहे. इस दौरान जाम कर रहे लोगों और राहगीरों के बीच काफी नोक झोंक होती रही.

हे भगवान, आदिती और प्रीती को कुछ ना हो

जाम में ढाई घंटे तक सरस्वती विद्या मंदिर की बस फंसी रही. बस में बच्चे भूखे-प्यासे परेशान रहे. इस दौरान दो बच्चियां अदिति और प्रीति बेहोश हो गयी. उनके बेहोश होते ही अन्य बच्चे चीखने और रोने लगे. कुछ बच्चे इतना घबरा गये थे कि वे भगवान से प्रार्थना करने लगे कि हे भगवान अदिति और प्रीति को कुछ ना हो. बस में मौजूद कर्मी ने पानी का छींटा मार कर दोनों को होश में लाया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अभिभावक काफी परेशान रहे.

क्या है आरोप

शोभानी यादव ने बताया कि वह 70 साल से वहां पर घर बना कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उसे प्रशासन ने हटने के लिए नोटिस दिया था. शुक्रवार को जबरन घर तोड़ दिया गया. इस दौरान वहां लगे ताड़ व नीम के पेड़ को तोड़ दिया और केला बगान को नष्ट कर दिया. उनका आरोप था कि उन्होंने भैंस बेच कर 40 हजार रुपये भूसखार में रखे थे, वह घर तोड़ने के दौरान गुम हो गये. उन्होंने कहा कि उनकी पतोहू के साथ महिला पुलिस ने बदसलूकी की.

पंप मालिक का दावा

पेट्रोल पंप मालिक मोती लाल दास के अनुसार उक्त जमीन उन्होंने लीज पर ली है. 2003 में सीओ को जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिये थे. 2014 में सीओ ने अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ से पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मांग की थी. शुक्रवार को जब प्रशासन ने शांतिपूर्वक तरीके से अतिक्रमण हटाया, तो कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत मामले को तूल दिया जा रहा है. वही लोग हंगामा करवा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें