भागलपुर: बिजली कनेक्शन और बिल से संबंधित मामले को लेकर शुक्रवार को कचहरी चौक स्थित विद्युत कार्यालय में दिन भर गहमागहमी रही.
फ्रेंचाइजी कंपनी के स्टाफ और उपभोक्ता कई बार एक-दूसरे के आमने-सामने हुए और बकझक हुई. फिर दोनों पक्षों के समझा-बुझा कर शांत करा दिया गया.
विवाद के कारण कामकाज प्रभावित रहा. जवारीपुर निवासी मनोज कुमार ने कचहरी चौक स्थित विद्युत कार्यालय के कॉर्डिनेटर नीरज डिडवानियां पर आरोप लगाया कि नया विद्युत कनेक्शन के लिए 21 जुलाई को 75 रुपये का रसीद कटाया. इसके बाद उनकी ओर से वेरिफिकेशन भी किया गया, लेकिन अब बिजली कनेक्शन देने के बजाय दौड़ाया जा रहा है. पिछले डेढ़ माह से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
कभी कॉरपोरेट कार्यालय, तो कभी मायागंज या फिर कचहरी चौक स्थित कार्यालय का. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब जानकारी लेने कचहरी चौक स्थित कार्यालय पहुंचे, तो यहां के अधिकारी का रवैया गैरजिम्मेदाराना रहा. अभद्र व्यवहार किया गया. इससे पहले सीनियर कार्यपालक अभियंता कौशल कुमार से भी शिकायत की गयी. हेड पीआरओ रानी चौबे को भी मामले से अवगत कराया, लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. उन्होंने बताया कि लगातार चक्कर लगाने के कारण 500 रुपये से अधिक रिक्शा भाड़ा में खर्च हो गया. इस संबंध में कॉडिनेटर श्री डिडवानियां ने बताया कि हंगामे जैसी कोई बात नहीं है. आरोप भी बेबुनियाद है. हेड पीआरओ रानी चौबे ने बताया कि मनोज मिलने नहीं आया है. फिर भी उनकी मदद की जायेगी.