भागलपुर: मध्याह्न् भोजन में अनियमितता व गड़बड़ी पाये जाने के आरोप में डीइओ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के बावजूद मध्य विद्यालय सोनूडीह गोराडीह के शिक्षक सह संकुल समन्वयक ललन कुमार अपने पद पर बने हुए हैं. विद्यालय के शैक्षणिक कार्य से लेकर मध्याह्न् भोजन तक काम कर रहे हैं.
उनके हस्ताक्षर आज भी मध्याह्न् भोजन रजिस्टर पर चल रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी व डीइओ से की है. ग्रामीण पप्पू यादव ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से निलंबन के बाद भी शिक्षक ललन कुमार अपने पद पर कार्यरत है. विद्यालय के पठन-पाठन से लेकर अन्य गतिविधियों में वे शामिल हो रहे हैं, जबकि डीइओ ने उनको निलंबन कर दिया था. ग्रामीणों ने बताया कि गोराडीह बीइओ ने पत्र देकर उन्हें सन्हौला कार्यालय जाने को कहा था. इसके बाद भी वे विद्यालय में डटे हुए है.
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सात अगस्त को जिला शिक्षा विभाग के सारे पदाधिकारी गोराडीह प्रखंड स्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था. इसमें मध्य विद्यालय सोनूडीह में भारी मात्र में गड़बड़ी पायी गयी थी. बच्चों को मध्याह्न् भोजन मीनू के अनुसार नहीं मिल रहा था. छात्रों की उपस्थित एक दिन पूर्व ही अंकित करने, शिक्षकों की उपस्थित रजिस्टर का कॉलम खाली रखने और इसके अलावा रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब रहने में दोषी पाया गया था. ग्रामीणों ने भी इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारी से की थी. विद्यालय में इस प्रकार की अनियमितता व गड़बड़ी के आरोप में डीइओ ने पत्र जारी कर निलंबित कर दिया था.