भागलपुर: भागलपुर की एसएसपी रही व वर्तमान में रेल डीआइजी बिहार, पटना को राज्य सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है. शुक्रवार को गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
सरकार के विशेष सचिव राजीव रंजन सिन्हा की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पांच सालों के लिए केएस अनुपम की सेवा गृह मंत्रलय, भारत सरकार को सौंप दी गयी है.
उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में डीआइजी बनाया गया है. 22 अगस्त 2014 से रेल डीआइजी के पद से विरमित करते हुए उन्हें गृह मंत्रलय, भारत सरकार में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. 1998 बैच की आइपीएस अधिकारी अनुपम का कार्यकाल भागलपुर में यादगार रहेगा. उन्होंने कभी अपराध और अपराधियों से समझौता नहीं किया. उनके कार्यकाल के दौरान भागलपुर में चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग लोगों के जेहन भी आज भी ताजा है.