25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ ने बढ़ायी बेचैनी

भागलपुर: बाढ़ के कारण कोसी व पूर्व बिहार के कई क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गयी है. कटिहार, मधेपुरा व खगड़िया में दर्जनों गांव के लोग पलायन को विवश हैं. भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों में भी बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से ऊपर है तो सुलतानगंज […]

भागलपुर: बाढ़ के कारण कोसी व पूर्व बिहार के कई क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गयी है. कटिहार, मधेपुरा व खगड़िया में दर्जनों गांव के लोग पलायन को विवश हैं. भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों में भी बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से ऊपर है तो सुलतानगंज में एक बार फिर बड़ुआ तटबंध टूट गया जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

सहरसा में कटाव का खतरा बढ़ गया है, हालांकि बुधवार को दो लाख 38 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज की खबर से तटबंध के अंदर के लोगों में एक बार फिर से बेचैनी बढ़ गयी है.

सुपौल. सुरक्षा गाइड बांध में चिकनी गांव के पास 5300 व 5400 मीटर बिंदू पर दबाव व कटाव के कारण धंसान शुरू हो गया है. इससे करीब दो सौ फीट लंबाई में सुरक्षा गाइड बांध प्रभावित हुआ है, जिस पर युद्ध स्तर पर निरोधात्मक कार्य किया जा रहा है. सुरक्षा गाइड बांध पर डायवर्सन बनाने का काम आरंभ कर दिया गया है.

मधेपुरा. बाढ़ के पानी में अत्यधिक वृद्धि से नये क्षेत्रों में भी पानी फैल रहा है. पानी सोनामुखी-खापुर सड़क, सोनामुखी-मुरौत-रतपार-कपसिया सड़क, क्राइम कंट्रोल सड़क, बड़गांव कपसिया, सोमनामुखी, हड़जोड़ा सहित अन्य सड़कों पर दो से तीन फीट पानी आ जाने से सड़क संपर्क भंग हो गया है. प्रखंड के आठ पंचायत में लगे हजारों हेक्टेयर फसल बाढ़ के पानी में डूब चुकी है. यहां 80 हजार लोग प्रभावित हैं.

लखीसराय. पिछले पांच-छह दिनों से हो रही बारिश के कारण टाल क्षेत्र में पानी भर गया है. हरूहर व अन्य नदियों में आयी उफान के कारण पाली, ऐजनी, गिरधरपुर, सरौरा, कोठवा, महरामचक, फदरपुर, नससिंघौली सहित कई गांव पानी से घिर गये हैं. खेतों में दो फीट से अधिक पानी जम गया है. सड़क कट जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कीमत भी बढ़ गयी है.

अररिया. बकरा नदी में आयी उफान से हो रहे कटाव के कारण कुर्साकांटा प्रखंड के नौ घर जलमग्न हो गये. वहीं दो दर्जन घरों पर बाढ़ का खतरा अब भी मंडरा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हो गयी है.

पूर्णिया. जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रंगरैया लाल टोली पंचायत के बालूटोला के छह परिवारों, खाड़ी टोला के दो परिवारों व हाट टोला के छह परिवारों के घर पिछले 24 घंटा के अंदर कनकई नदी के कटाव में विलीन हो चुके हैं. कसबा-पलसा पथ के प्रधानमंत्री सड़क में पलसा गांव के निकट स्थित पलसा पुल पर नदी का तेज कटाव जारी है.

कटिहार. कुरसेला, बरारी, मनिहारी व अमदाबाद में गंगा किनारे की जमीन में कटाव तेजी से हो रहा है. अमदाबाद प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. लोगों का आवागमन का सहारा नाव रह गया है.

मुंगेर. मुंगेर जिले का सदर व बरियारपुर प्रखंड बाढ़ की चपेट में है. सदर प्रखंड के जाफरनगर, कुतलुपुर, टीकारामपुर क्षेत्र में जहां बाढ़ का पानी फैल चुका है. नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत तीन भागों में बंट चुका है. तारापुर दियारा पंचायत के रइया, दीवानी टोला व फुलकिया बाढ़ की वजह से टापू में तब्दील हो गया है. वहीं पुरानी मनियारचक, कामास्थान गांव व महेशपुर रोड पर भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. बरियारपुर का हरिजन कल्याण टोला गंगा के कटाव से प्रभावित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें