भागलपुर: अंग की लोकगाथा बिहुला विषहरी सत्य कथा पर आधारित है. यह गौरव की बात है कि भागलपुर के चंपानगर को इस कथा ने पुण्य बनाया. हरेक वर्ष यहां के श्रद्धालु बिहुला-विषहरी पूजा धूमधाम से करते हैं.
लोगों को इस पवित्र मौके पर शांति व सामाजिक सौहार्द बनाये रखना चाहिए, ताकि दानवीर कर्ण की धरती अंग जनपद की गरिमा बनी रहे. उक्त बातें महापौर दीपक भुवानियां एवं पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव ने मंगलवार को स्टेशन चौक पर बिहुला विषहरी प्रतिमा विसर्जन शोभायात्र का उदघाटन करते हुए कही. पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव ने सती बिहुला विषहरी के कथा महत्व पर प्रकाश डाला.
इससे पहले सती बिहुला व माता विषहरी की महाआरती मेयर दीपक भुवानियां, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव समेत मनसा विषहरी (बिहुला) महारानी केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, महामंत्री शशि शंकर राय, कार्यालय मंत्री प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष श्यामल किशोर मिश्र, मेला प्रभारी योगेश पांडेय, मंत्री दिनेश मंडल, मनोज मंडल, संरक्षक छंगुरी शर्मा, डॉ जयंत जलद, अधिवक्ता निशित कुमार मिश्र, रमेश ढांढनियां आदि ने की और सबसे पहले प्रात: 8:55 बजे हरी झंडी दिखाकर सबसे आगे चल रही परबत्ती पूजा समिति की प्रतिमा को रवाना किया. इसके बाद 9:20 बजे भीखनपुर गुमटी नंबर दो, 10:20 बजे मिरजानहाट, 10:35 बजे मुर्तजाचक की प्रतिमा को रवाना किया गया. सैकड़ों श्रद्धालु विसर्जन शोभायात्र को देखने के लिए उमड़े थे. वे भी विसर्जन शोभा यात्र के साथ नाचते-झूमते जा रहे थे.