भागलपुर: माया तेतर लोक सेवा संस्थान की ओर से कला केंद्र में आयोजित मंजूषा महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को मंजूषा चित्रकला प्रदर्शनी लगायी गयी.
प्रदर्शनी का उदघाटन मारवाड़ी पाठशाला के पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ अशोक कुमार यादव, संयोजक मनोज कुमार पंडित, सलाहकार केशव रंजन ने संयुक्त रूप से किया. इसी दौरान मंजूषा चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया. अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
मंजूषा कला में ग्रुप ए से एकता सागर प्रथम, हेमांग चटर्जी द्वितीय व नयन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. ग्रुप बी में उदितनाथ प्रथम,प्रियंका कुमारी द्वितीय व नेहा भारती तृतीय स्थान पर रहे. चित्रकला के ग्रुप ए में अंकिता, हर्ष आनंद, साना यास्मिन, ग्रुप बी में रिया, शिव ज्योति, निखिल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. चित्रकला प्रदर्शनी में सीनियर ग्रुप में पवन कुमार सागर, ममता भारती, अंजना कुमारी, जूनियर ग्रुप में उदितनाथ, अमन सागर व एकता सागर को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. रत्ना कुमारी एवं नमन कुमार प्रियदर्शी को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया. गीत गायन में सौम्य सुमन ने प्रथम एवं कोमल कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक की भूमिका में कला केंद्र के प्राचार्य राम लखन गुरुजी, संतोष कुमार ठाकुर, डॉ जयंत जलद, विभाष चंद्र मोदी रहे.