भागलपुर : तिलकामांझी विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल फागू चौहान गुरुवार को भागलपुर में किया. सूबे के 14 विश्वविद्यालयों के बीच आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल ने कहा कि बिहार के युवाओं में असीम खेल प्रतिभा है.
Advertisement
बिहार में खेलकूद की व्यवस्था संतोषजनक नहीं, सरकार लगातार कर रही प्रयास : राज्यपाल
भागलपुर : तिलकामांझी विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल फागू चौहान गुरुवार को भागलपुर में किया. सूबे के 14 विश्वविद्यालयों के बीच आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल ने कहा कि बिहार के युवाओं में असीम खेल प्रतिभा है. जबकि बिहार में खेलकूद की व्यवस्था […]
जबकि बिहार में खेलकूद की व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. राज्य में खेल के विकास के लिए राज्य सरकार काम कर रही है. नालंदा में विश्वस्तरीय स्टेडियम बन रहा है. वहीं हर प्रखंड में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये एक-एक स्टेडियम तैयार किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने इस बजट में99300 करोड़ रुपये शिक्षा पर, वहीं तीन हजार करोड़ रुपये कला, संस्कृति, खेलकूद और स्किल डेवलपमेंट के लिए किया है. बिहार राज्य भी अपने बजट में शिक्षा पर सर्वाधिक खर्च कर रहा है.
केवल किताबी ज्ञान नहीं, जीवन के संपूर्ण अध्ययन को बनाएं उद्देश्य : बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि छात्रों को प्राचीन काल में शास्त्र और शस्त्र कला की शिक्षा दी जाती थी. शिक्षा और खेल एक दूसरे के पूरक हैं. खेल से स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क का विकास होता है. केवल किताबी ज्ञान नहीं, जीवन के संपूर्ण अध्ययन को छात्र अपना उद्देश्य बनाएं. संगीत क्रीड़ा, ललित कला से संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है. उन्होंने कहा कि राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनायेंगे.
अगले साल एकलव्य की मेजबानी पटना विवि को : 2021 में आयोजित होनेवाली एकलव्य प्रतियोगिता का आयोजन पटना विवि में होगा. राज्यपाल ने इसकी घोषणा मंच से की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लेवल पर खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हर साल एकलव्य प्रतियोगिता होगी. राज्यपाल ने कहा कि यह पुरानी कहावत है कि पढ़ोगे लिखोगे, तो बनोगे नवाब, खेलोगे धूपोगे, तो होगे खराब. लेकिन अब एक सफल खिलाड़ी करोड़ों-अरबों रुपये कमाता है. राज्यपाल ने कहा कि सभी कुलपतियों के साथ बैठक कर राज्य की शिक्षा व खेल व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement