भागलपुर : प्यार करने वालों का वेलेन्टाइन वीक का आगाज शुक्रवार से हो रहा है. युवाओं के इस प्यार भरे सप्ताह को भुनाने के लिए बाजार सजा-संवरा बैठा है. बाजार गुलाबी व लाल थीम में रंग गया है. हर दिन के हिसाब से अलग-अलग गिफ्ट युवा प्रेमियों की राह जोह रहे हैं.
पहले दिन रोज डे आज: शुक्रवार को पहले दिन रोज डे के रूप में युवा मनायेंगे और अपने चाहने वाले को आकर्षक गुलाब भेंट कर प्रेम प्रदर्शित करेंगे. इसे लेकर फूल बाजार में रौनक बढ़ गयी है. फूल कारोबारी गुलाब स्टॉक करने में लगे हैं. सामान्य गुलाब पांच से 10 रुपये पीस है, जबकि गुलाब को आकर्षक बनाने के लिए गुलाब बटन तैयार किया जा रहा है, जो प्रति पीस 15 से 20 रुपये में उपलब्ध है.
ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट : हरेक तरह की चीजों से अधिक से अधिक कमाई करने के लिए बाजार हमेशा तरीका अपनाता रहा है. लव गिफ्ट की बिक्री के लिए भी ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन बाजार भी तैयार है. ये हैं गिफ्ट्स बाजार में दिल के अलावा टेडी, टेडी चॉकलेट, चॉकलेट, लेदर रोज, स्टिक, कोटेशन, लव बॉक्स, लॉलीपॉप रोज, हॉर्ट चॉकलेट, कपल शोपीस, लव लेटर, लव बर्ड्स, फोटो फ्रेम, लव ग्लास, लव कैंडिल, लव लैंप, रिस्ट वाच, आर्टिफिशियल लव लॉकेट आदि युवाओं को आकर्षित कर रहा है.
अनाथ बच्चों व जरूरतमंद बुजुर्गों के साथ मना सकते हैं वेलेंटाइन वीक: वेलेंटाइन डे को अलग-अलग सामाजिक संगठन अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोई माता-पिता पूजन दिवस के रूप में तो कोई अनाथ बच्चों को प्यार बांट कर तो कोई जरूरतमंद बुजुर्गों से स्नेह पाकर वेलेंटाइन वीक मना रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अन्य सामाजिक धार्मिक संगठन मातृ-पितृ पूजन दिवस मना रहा है.
सिद्धक्षेत्र के मंत्री बांटेंगे चॉकलेट: दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के मंत्री सुनील जैन चॉकलेट डे पर रविवार को बच्चों के बीच चॉकलेट बांटकर चॉकलेट डे मनायेंगे. प्यार के दिवस को बच्चों के बीच प्यार बांटा जायेगा. उन्होंने बताया कि अलग-अलग दिनों को अलग-अलग तरह से सकारात्मक ढंग से प्रेम दिवस को मना सकते हैं. इससे किसी तरह की अश्लीलता को बढ़ावा नहीं मिलेगा.