भागलपुर : बिहपुर के ऐतिहासिक गांव जयरामपुर में कोसी के तट पर स्थित गुवारीडीह टीला (माउंड) न सिर्फ कई रहस्यों को अपने गर्भ में छिपाये हुए है, बल्कि यह अनमोल खजानों से भी भरा हुआ है. कहीं भी मिट्टी खोद लीजिए और हो सकता है कि आंखों के सामने चमकता हुआ कोई पत्थर दिख जाये, अद्भुत कलाकृति की मूर्ति हाथ में आ जाये या फिर शाही कांटे का गुच्छा हाथ लग जाये.
Advertisement
कोसी की धार में बह जायेगी देश की अनमोल धरोहर
भागलपुर : बिहपुर के ऐतिहासिक गांव जयरामपुर में कोसी के तट पर स्थित गुवारीडीह टीला (माउंड) न सिर्फ कई रहस्यों को अपने गर्भ में छिपाये हुए है, बल्कि यह अनमोल खजानों से भी भरा हुआ है. कहीं भी मिट्टी खोद लीजिए और हो सकता है कि आंखों के सामने चमकता हुआ कोई पत्थर दिख जाये, […]
लेकिन यह अनमोल धरोहर हर दिनखुद के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. एक ऐसी लड़ाई, जिसमें हो सकता है कि आज हरा-भरा दिख रहा यह टीला कल सुबह कोसी की धार में समा जाये. इसका एक-एक कतरा हर रोज कोसी की धार में कट कर बह रहा है.
लगातार 2000 वर्षों तक यहां निरंतर सभ्यता के मिले हैं साक्ष्य
पिछले एक वर्ष में जयरामपुर गांव के अविनाश कुमार चौधरी ने इस टीले से मिले कई बेहद महत्वपूर्ण ऐतिहासिक वस्तुओं को जुटाया है. इस बात के साक्ष्य भी मिले हैं कि गुवारीडीह टीले पर लगातार 2000 वर्षों तक सभ्यता निरंतर रूप से थी. यहां से सबसे पुराना यानी आज से करीब तीन हजार वर्ष पहले का और सबसे लेटेस्ट यानी 900 वर्ष पहले का सामान मिला है. इसमें मिट्टी से बना हाथी, मिट्टी की तरह-तरह की कलाकृति, धातु के अजूबे सिक्के, जानवरों के दांत-सिंग, मूर्ति आदि मिले हैं. इसके काल पर पुरातत्व विशेषज्ञों की टीम ने मुहर लगायी है.
कहां है यह ऐतिहासिक टीला
भागलपुर जिला मुख्यालय से दक्षिण तकरीबन 40 किलोमीटर दूर स्थित है ऐतिहासिक प्रखंड बिहपुर, जहां का गांव है जयरामपुर. इस गांव के दियारा इलाके में अवस्थित है गुवारीडीहटीला. इससे सट कर कोसी नदी बहती है.
इसलिए खतरे में है टीला
गुवारीडीह टीला के ठीक किनारे से कोसी नदी बहती है. कोसी के कटाव की चपेट में हर समय यह टीला आते जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक पहले यह टीला करीब 25 एकड़ में हुआ करता था, लेकिन कोसी में कटते-कटते अब छह-सात एकड़ ही बचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement