भागलपुर : दीपनगर स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में अस्थायी रूप से जोगसर ओपी का कार्य शुरू हो गया है. जोगसर ओपी स्थल पर थाना का निर्माण कार्य होगा. इसके कारण यह निर्णय लिया गया. इससे पूर्व कलाकेंद्र में जोगसर ओपी खोलने का निर्णय लिया गया था. विवाद की वजह से कलाकेंद्र में जोगसर ओपी खोलने के निर्णय को भागलपुर पुलिस को वापस लेना पड़ा था.
Advertisement
दीपनगर आर्य मंदिर में शुरू हुआ जोगसर ओपी, कलाकेंद्र से सामान किया शिफ्ट
भागलपुर : दीपनगर स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में अस्थायी रूप से जोगसर ओपी का कार्य शुरू हो गया है. जोगसर ओपी स्थल पर थाना का निर्माण कार्य होगा. इसके कारण यह निर्णय लिया गया. इससे पूर्व कलाकेंद्र में जोगसर ओपी खोलने का निर्णय लिया गया था. विवाद की वजह से कलाकेंद्र में जोगसर ओपी […]
इसके बाद दीपनगर स्थित आर्य समाज मंदिर के सदस्यों ने वरीय पुलिस अधिकारियों से मिल कर मंदिर परिसर में अस्थायी तौर पर जोगसर ओपी को शुरू करने का प्रस्ताव रखा था.
समाज के सदस्यों के प्रस्ताव पर कई दिनाें तक हुए विचार-विमर्श के बाद जोगसर ओपी को अस्थायी तौर पर मंदिर में शिफ्ट करने पर सहमति बनी. सोमवार को ही जोगसर थाना के कागजात, फाइलें, फर्नीचर आदि को मंदिर परिसर में शिफ्ट कर दिया गया. मंगलवार को कलाकेंद्र में रखा जोगसर ओपी के मालखाने के सामान को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मंदिर समिति के सभी सदस्य उनके पास भी प्रस्ताव लेकर आये थे. इसके बाद जोगसर ओपी को आर्य समाज मंदिर परिसर में शुरू करने को लेकर सहमति बनी. मंगलवार से मंदिर परिसर में जोगसर ओपी के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने कार्य करना शुरू कर दिया.
बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा ने जताया विरोध : इधर, बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने डीआइजी से मिल कर आर्य समाज मंदिर, दीपनगर से जोगसर ओपी को हटाने को लेकर आवेदन दिया है. डीआइजी से मिलने गये सदस्यों में सभा के उपमंत्री अश्विनी कुमार आर्य व निरीक्षण मंत्री संजय कुमार उर्फ संजय भागलपुरी शामिल थे. इस मामले में डीआइजी ने एसएसपी को जांच करने व तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement