भागलपुर : सृजन घोटाला मामले में जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने पंचायती राज विभाग को जिला परिषद की रिपोर्ट भेज दी है. यह रिपोर्ट डीडीसी ने डीएम को भेजी थी. पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव ने डीएम से चार बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी. पूछा गया था कि जिला परिषद की राशि जिस समय सृजन महिला सहयोग समिति के खाते में जा रही थी, उस समय चार सीए ऑडिट में लगे थे. ऐसे ऑडिटर पर क्या कार्रवाई हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे ऑडिटर को काली सूची में डाला गया है. राशि वापसी के लिए अभी तक कौन सी कार्रवाई की गयी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन बैंक पर मनी सूट दायर कर दिया गया है, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. घोटाले में शामिल कर्मी पर क्या कार्रवाई हुई के जवाब में बताया गया है कि एडीएम विभागीय जांच मामले की सुनवाई कर रहे हैं. सुनवाई पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.